मातम में बदली दीवाली:रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने गए युवकों की घर पहुंची लाश
परिवारों ने जताई हत्या की आशंका जांच कर कार्यवाही की मांग।
मझौली। बेरोजगारी का दंश झेल रहे आदिवासी युवकों को जान देकर चुकानी पड़ी जो दीपोत्सव पर्व को मातम में बदल दिया। एक ओर जहां पूरे देश में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा था पूरा देश रोशनी से जगमग आ रहा था वहीं है आदिवासी परिवार के दोनों युवक जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष की बीच रही होगी मृत्यु की सूचना से घर में अंधेरा ला दिया। मिली जानकारी के अनुसार मझौली जनपद क्षेत्र के सिलवार निवासी आदिवासी परिवार के युवक अभिमन्यु सिंह कुशराम पिता हेमंत लाल सिंह, बृजेंद्र सिंह पिता रण बहादुर सिंह परिवार के भरण पोषण एवं रोजी रोटी के लिए केरल गए हुए थें। जिनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को दीपोत्सव के पावन पर्व पर मिली जिनकी लॉस आज गृह ग्राम लाया गया तथा अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों द्वारा वीडियो फोटो वायरल कर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच कार्यवाही की मांग की गई है। वायरल फोटो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गन्ने के खेत में दोनों युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई है वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट एवं जांच कार्यवाही से ही सामने आ सकता है।
छोटू पयासी ने किया शोक व्यक्त किया
खड़ौरा जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी, छोटू ने मृतकों के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किये वही परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए जिला पंचायत सदस्य ने संपर्क किया तो पता चला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे के द्वारा केरल प्रशासन से बात करके डेड बॉडी पहुंचाने की बात की इसके बाद डेड बॉडी को मृतकों के घर केरल प्रशासन द्वारा पहुंचाया गया।
0 टिप्पणियाँ