सावधान!सरकारी नौकरी के लिए भूल से भी न करें इस वेबसाइट से अप्लाई, सरकार ने दी चेतावनी
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे समग्र शिक्षा अभियान की ऑफिशियल वेबसाइट के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट ऑपरेट किया जा रहा है. इस नकली वेबसाइट के जरिए लोगों को अलग-अलग पोस्ट पर Sarkari Naukri दिलाने का दावा किया जा रहा है.
समग्र शिक्षा की वेबसाइट के नाम पर ये फर्जी वेबसाइट लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इसकी जानकारी दी है. PIB ने बताया है कि samagrashiksha.org नाम की एक फर्जी वेबसाइट समग्र शिक्षा अभियान बनकर नौकरी दिलाने का दावा कर रही है.
PIB ने बताया कि इस वेबसाइट का भारत सरकार के साथ कोई लेना-देना नहीं है. सही जानकारी के लिए लोग समग्र शिक्षा अभियान की ऑफिशियल वेबसाइट samagra.education.gov.in पर जा सकते हैं. PIB ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है.
दरअसल, इस फर्जी वेबसाइट पर जाने पर पता चलता है कि यहां पर जॉब वैकेंसी की डिटेल्स दी जा रही हैं. टीचर भर्ती से लेकर आंसर की जैसी जानकारियों को वेबसाइट पर अवेलेबल कराया गया है. वेबसाइट पर लाखों जॉब वैकेंसी होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सावधान किया जाता है कि लोग इस वेबसाइट के जरिए किसी भी तरह की नौकरी के लिए अप्लाई ना करें.
0 टिप्पणियाँ