सीधी जिले में मेंटिनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द,देखिये अपने क्षेत्र की तारीख और समय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में मेंटिनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द,देखिये अपने क्षेत्र की तारीख और समय


सीधी जिले में मेंटिनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द,देखिये अपने क्षेत्र की तारीख और समय


 कार्यपालन अभियंता (संचा.-संधा.) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि 11 के.ब्ही. फीडर के मेंटिनेंस के कारण विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। आवश्यकता के अनुसार समय घटाया/बढ़ाया जा सकता है।

   उन्होने बताया है कि समय 08 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक दिनांक 15.10.2022  11 के.ब्ही. फीडर हनुमानगढ़, अमरपुर ए.जी., बहरी, पोड़ी, कुबरी, कुशमहर, चदैनिया, डी.एल., ताला, ममदर, गाड़ा एवं हटवा पहाड़ी के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 16.10.2022 को चंदरेह ए.जी., खोचीपुर ए.जी., कुसमी, लुरघुटी, तिलमानी, खड्डी, राजीवगाॅधी डी.एल., जोवा, कुआं, चैफाल, हिनौती एवं सोनवर्षा के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 17.10.2022 को चंदरेह डी.एल., खोचीपुर ए.जी., गोतरा, चिलरी, डोल, हत्था, नकबेल डी.एल., करमई, पांड, बनजारी, पमरिया एवं बिठौली के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 18.10.2022 को हनुमानगढ़ कुबरी डी.एल, जोगीपहाड़ी, बघऊ, पडरी, बसेडी, चुरहट, बरौं, धनौली, सुकवारी, सिहावल एवं  बघौडी के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 19.10.2022 को करनपुर, कुबरी, टिकरी, मवई, बरम्बाबा डी.एल., गोपालपुर, पड़खुरी, रतवार, ताला, पनवार एवं दुधमनिया के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 20.10.2022 को गाड़ा, मयापुर डी.एल., बकवा, पटपरा, बरम्बाबा ऐ.जी, रामपुर ग्रामीण, पचोखर, टीएचपी-1, जमुआ, कमला फीडर, एवं बघोर के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 21.10.2022 को सारो मायापुर, महखोर, सलैया, ऐठी, रामपुर टाउन एक, डढ़िया, गडहरा, गजरी, जेल, एवं  सुपेला के सम्मिलित ग्रामों, दिनांक 22.10.2022 अमरपुर, पराई, कोडार, हटवा, जोवा, बघवार, रामपुर टाउन दो, मझौली टाउन, अमिलई, कुर्रबाह, अमिलिया एवं पहाड़ी बांकी के सम्मिलित ग्रामों तथा दिनांक 23.10.2022 को अमरपुर डी.एल, लौआर, सेमरिया, बड़खरा डी.एल, भितरी एवं बाकी सुपेला के सम्मिलित ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

    शिविरों के निर्धारित तिथियों की सूची पीआरओ सीधी के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ