फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप, एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री
मास्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 पर लैंड हुई. इसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को नीचे उतारा गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट सुबह 3.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की सूचना
इससे पहले ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद यात्री विमान के पायलटों से दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, भारत की ओर से जोधपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था. लेकिन पायलटों ने विमान को उतारने से मना कर दिया था. ईरान से हरी झंडी मिलने के बाद विमान को चीन के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान भारत ने सुखोई लड़ाकू विमान इसके पीछे लगा दिए थे. फ्लाइट को भारत की सीमा से बाहर किया गया था. हालांकि, चीन में जब विमान की जांच की गई थी, जो फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला था. यानी बम होने की सूचना सिर्फ अफवाह थी.
0 टिप्पणियाँ