मझौली में विवादप्रद स्थिति में हुआ पुतला दहन , दो गुटों के बीच झूमा झटकी,वीडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में विवादप्रद स्थिति में हुआ पुतला दहन , दो गुटों के बीच झूमा झटकी,वीडियो वायरल




मझौली में विवादप्रद स्थिति में हुआ पुतला दहन, दो गुटों के बीच झूमा झटकी,वीडियो वायरल
 


रवि शुक्ला, मझौली। धार्मिक आस्था के प्रतीक दशहरा का पर्व भाजपा की गुटबाजी के भेंट चढ़ गया हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से शांतिपूर्ण वातावरण में पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हो सका। जहां 35हजार रू. लागत के 35 फुट के पुतले का दहन किया गया। बता दें कि विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि एवं नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता के अध्यक्षता में नगर परिषद के आयोजकत्व में यह कार्यक्रम मझौली कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया था जहां पर लगाए गए बैनर पोस्टर में भाजपा के कुछ पार्षदों का फोटो नहीं छपाया गया था जिसको लेकर पार्षदों द्वारा प्रशासन के समक्ष आपत्ति जताई गई ।

 इस दौरान वायरल वीडियो अनुसार गुटों के बीच झूमा झटकी का माहौल निर्मित हो गया जो पुलिस प्रशासन के समझाइश के बाद शान्ति हुआ। विरोध के बाद प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल लगे आधे अधूरे पार्षदों के नाम के लगे फोटो का फ्लेक्स निकलवा दिया गया। यह देख अध्यक्ष पक्ष के पार्षद विरोध जताते हुए अध्यक्ष सहित वहां से चले जाने तथा विधायक के उपस्थित नहीं होने पर प्रशासनिक निर्णय से उपाध्यक्ष उदयभान यादव एवं विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा के हाथों नाम मात्र के दुर्गा मूर्ति के समक्ष पुतला दहन कराया गया। जिस दौरान वर्षों पुरानी परंपरा ध्वस्त किए जाने की चर्चा रही बताया गया कि पूर्व में राम लक्ष्मण के पात्रों द्वारा पुतला दहन किया जाता था , वहीं विगत कुछ वर्षों से मड़वास राजा अभ्युदय सिंह के द्वारा किया जा रहा था। लेकिन इस बार राजनीति का साया रहा और नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा पुतला दहन किए जाने की जानकारी रही। अध्यक्ष के अनुपस्थित में उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस प्रशासन की महिला आरक्षण प्रतीक्षा तिवारी ने मनमोहक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दे कार्यक्रम में रंग भर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ