सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, बैगन ₹80 के पार, फूल गोभी का भाव ₹98 हुआ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, बैगन ₹80 के पार, फूल गोभी का भाव ₹98 हुआ



सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, बैगन ₹80 के पार, फूल गोभी का भाव ₹98 हुआ



 इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। पहले दशहरा और अब लोग दिवाली, छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन त्योहारों के इस सीजन में सब्जियों ने आम-आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
टमाटर की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो को पार कर गई हैं। तो वहीं, एक किलो बैगन 80 रुपए में बिक रहा है।

नोएडा के सफल स्टोर में आलू 18 से 22 रुपए प्रति किलोग्राम, फूल गोभी 98 रुपए प्रति किलोग्राम, बैगन 45 रुपए प्रति किलोग्राम और टमाटर 50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, खुदरा विक्रेता नोएडा में आलू 25 से 30 रुपए, फूलगोभी 100 रुपए, लौकी 80 से 90 रुपए, बैगन 80 रुपए प्रति किलोग्राम में बेच रहे हैं। खुदरा बाजार में एक किलो टमाटर 54 रुपए में बिक रहा है।

कीमतों में हो रहे इजाफे की बड़ी वजह बारिश है। हाल के कुछ दिनों में उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई है। इस वजह से मंडियों की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा माल ढुआई में लगी गाड़ियों ने किराया बढ़ा दिया है। जिसका असर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ