पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 20 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
,,पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराज पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अकास राव एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 07/10/2022
मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम टेमरी चौक रोड किनारे एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पाकर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे तलास किया गया उसके पास 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा 10-10लीटर महुआ शराब भरी कुल जुमला 20 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत 4000रुपये आरोपी के नाम पता पूछने पर कमल प्रसाद पिता जोक साय बरिहा उम्र 26 साल साकीन बिलारी थाना सलीहा जिला बलौदा बाजार के पास से महुआ शराब 20 लीटर जिसकी कीमत ₹4000 आरोपी कबूल किया कि किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होना बताया जिसे बरामद एव जप्त किया गया एवं आरोपी कमल का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सांकरा श्री आशिष वासनिक प्रधान आर. भोजराज प्रधान आरक्षक दिलीप पटेल ,जितेश साहू का विशेष योगदान रहा ।।
0 टिप्पणियाँ