सरपंच चुनाव में उम्मीदवार ने किए 13 अजीबोगरीब वादे,गाँव में 3 एयरपोर्ट, दारू फ्री,पेट्रोल 20 रुपये लीटर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरपंच चुनाव में उम्मीदवार ने किए 13 अजीबोगरीब वादे,गाँव में 3 एयरपोर्ट, दारू फ्री,पेट्रोल 20 रुपये लीटर



सरपंच चुनाव में उम्मीदवार ने किए 13 अजीबोगरीब वादे,गाँव में 3 एयरपोर्ट, दारू फ्री,पेट्रोल 20 रुपये लीटर



कई उम्मीदवार चुनाव के समय ऐसे-ऐसे वादे कर जाते हैं कि उन्हें नजरअंदाज करना अपना ही नुकसान करने जैसा लगने लगता है. हालांकि कई उम्मीदवार तो बस चुनाव जीतने के लिए वादे कर जाते हैं, जीतने के बाद तो उन्हें पूरा करना उनके बस की बात ही नहीं होती. सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसे ही उम्मीदवार के वादों की एक अजीबोगरीब लिस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो पोस्टर वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार भाई जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट शेयर की है, जिसमें कुल 13 वादे किए गए हैं और इनमें से लगभग सभी वादे बस हवा-हवाई ही लग रहे हैं.

उम्मीदवार ने जो वादे किए हैं, उसके मुताबिक चुनाव जीतने के बाद वो गांव में तीन हवाईअड्डों का निर्माण करवाएंगे, औरतों को फ्री में मेकअप किट मिलेगा, सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये लीटर मिलेगा, हर परिवार को एक बाइक फ्री में दी जाएगी, नशेरियों को रोज एक बोतल दारू मिलेगी, सिरसाढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा उम्मीदवार साहब ने ऐसे ही और भी कई मजेदार हवा-हवाई वादे किए हैं, जिसमें जीएसटी खत्म, गैस की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर, मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली, फ्री वाई-फाई सुविधा और सिरसाढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी जैसे वादे शामिल हैं.

इस अजीबोगरीब वादों वाले पोस्टर को आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'मैं इसी गांव में शिफ्ट हो रहा हूं'. यूजर्स भी इस पोस्टर को देख कर खूब मजे ले रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ