इन चार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर भारी छूट,दीवाली पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इन चार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर भारी छूट,दीवाली पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट


इन चार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर भारी छूट,दीवाली पर मिल रहा  10,000 रुपये तक का डिस्काउंट



देश में त्योहारी सीजन चल रहा है। खुशी के इस मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे मौके में ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां किसी से पीछे नहीं हैं।

वे अपने स्कूटर्स पर ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इनमें ओला, होप, ईवियम जैसी स्कूटर कंपनियां शामिल हैं। जो 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं किस स्कूटर्स पर कितनी छूट मिल रही है।
ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस-1 और ओला एस-1 प्रो पर कंपनी दिवाली तक 10,000 रुपये की छूट दे रही है। गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस फैसले को लेकर ट्वीट किया था। बता दें कि ओला एस-1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये और ओला एस-1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये, एक्सशोरूम है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी होप (HOP) ने अपने फेस्टिव ऑफर पर स्कूटर के खरीद पर खास मुफ्त एक्सेसरीज दे रही है। होप का एक्सक्लूसिव फ्री एक्सेसरीज ऑफर 29 अक्टूबर तक चलेगा। होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा पेश किए जा रहे विशेष मुफ्त एक्सेसरीज में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स होप लियो (LEO) और होप लाइफ (Lyf) के लिए बॉडी ग्रिल एक्सेसरीज को शामिल किया गया है।
हालांकि इस पर कंपनी की ओर से कोई डिस्काउंट या कैशबैक नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत में होप लियो की कीमत 81,999 रुपये से लेकर 95,999 रुपये के बीच है जबकि होप लाइफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होकर 89,999 रुपये तक जाती है। इनकी दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
जटी फोर्स अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जीटी फोर्स प्राइम प्लस की कीमत 56,692 रुपये, एक्स शोरूम हैं। वहीं जीटी फोर्स फ्लाइंग की कीमत 52,500 रुपये, एक्स शोरूम है। इन स्कूटर की बैटरी का चार्जिंग समय करीब 5 घंटे का है। ये कम स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस हैं।
ईवियम कंपनी अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कोस्मो (Cosmo), कॉमेट (Comet) और जार (Czar) पर छूट दे रही है, जो अधिकतम 15,401 रुपये तक की है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट से 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। कॉस्मो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कीमत 1,39,000 रुपये है। लेकिन 12,701 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,26,499 हो गई है।
वहीं, कॉमेट पर 15,401 की छूट के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 1,69,499 रुपये होगी। जबकि इसकी कीमत 1,84,900 रुपये है। जार इलेक्ट्रिक स्कूट की बात करें इस पर 15,201 रुपये का डिस्काउंट है इसे 1,94,499.00 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक लाइव रहेगा।

कॉस्मो ई-स्कूटर की बात करें तो इसमें 72V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी है जो 4 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा कंपनी ने इस ई-स्कूटर में 2000 वाट इलेक्ट्रिक मोटर दी है। जिसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है। वहीं इसमें सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
कॉमेट की टॉप स्पीड 85 किमी/ घंटा की है और यह फुल चार्ज होने पर 150 किमी रेंज देता है। इस ई-स्कूटर को कोल्ड ब्लैक, अर्जेंटीना ब्लैक, मिंटेड ग्रीन, पॉमी रेड, सैंडी ब्राउन, रॉयल ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कैलम ग्रे रंग विकल्प में खरीदा जा सकता है।

जार कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है और फुल चार्ज पर इसे 150 किमी तक चला सकते हैं। इसकी बैटरी भी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर को अर्जेंटीना ब्लैक, कोल्ड ब्लैक, पर्ल ग्रे, मूनलाइट व्हाइट, सैटिन रेड, ऑरोरल येलो, हेजी ब्लू, मिंटेड ग्रीन में खरीदा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ