MP News: इंस्ट्राग्राम में दोस्ती फिर प्यार,फर्जी आशिक की पिटाई कर निकाली गई बारात,जानिए पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: इंस्ट्राग्राम में दोस्ती फिर प्यार,फर्जी आशिक की पिटाई कर निकाली गई बारात,जानिए पूरा मामला



MP News: इंस्टाग्राम में दोस्ती फिर प्यार,फर्जी आशिक की पिटाई कर निकाली गई बारात,जानिए पूरा मामला


आशिक की है बारात -जरा धूम से निकले, गीत के यह बोल तो आपको जरूर याद होंगे. इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले पहुंचे फर्जी आशिक की बारात धूम से निकाली गई.फर्क सिर्फ इतना था कि यहां दूल्हा तो वह युवक था, जिसने एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था.

वहीं, बारातियों के रूप से हिन्दू जागरण मंच के सदस्य थे, जिन्होंने एक किलोमीटर तक इस फर्जी आशिक की बारात निकाली और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

दरअसल, एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बदलकर एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर लड़की से मिलने ग्यारह सौ पचास किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले आ पहुंचा है.जहां लड़की के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़े जाने के बाद युवक की जमकर पिटाई हुई. फिर उसका जुलूस निकालने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

वहीं, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक हाशिम रजा ने अमू उर्फ अमन बनकर मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले की नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम से दोस्ती की. बीते एक महीने तक लड़की से इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर लड़की से मिलने खण्डवा आ पहुंचा. जहां उसने लड़की को रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया. दसवीं की छात्रा अपने घर वालों को कोचिंग जाने का बोलकर अपने आशिक से मिलने जा पहुंची. यहां से दोनों शहर के शॉपिंग मॉल पहुंचे.जहां होटल में हाशिम रजा का भेद खुल गया. तो वह छात्रा पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाने लगा.

हिंदू जागरण मंच के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

इस पर पीड़िता के इनकार करने के बाद वह जोर जबरदस्ती करने लगा. ऐसे में लड़की के चीखने चिल्लाने का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने लड़की को बचाया. फिर लगभग एक किलोमीटर तक युवक का जुलूस निकालकर उसे पीटते हुए खण्डवा के मोघट थाना लेकर पहुंचे. जहां पर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, हिन्दू जागरण मंच के डॉ अनीष अरझरे ने बताया की युवक पिछले एक महीने से लड़की से चैट कर रहा था. उसके बाद वह लड़की से मिलने खंडवा के एक होटल में पहुंचा. जहां लड़की ने अमू के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने बताया कि पहले मुस्लिम धर्म अपनाओ फिर शादी करेंगे. बता दें कि, पीडिता दसवीं की छात्रा है. जोकि जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहती है.

TI बोले- आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

इस मामले में मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह व महिला एसआई ने आठ घंटे तक जांच-पड़ताल की, जिसके बाद आरोपी युवक हाशिम रजा के खिलाफ छेड़छाड़ व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं,पकड़े गए 20 साल के युवक से मिले आधार कार्ड से उसका नाम हासिम रज़ा, पिता जलालुद्दीन गजहड़ा असोना आजमगढ़ ,उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है.जोकि हैदराबाद के एक होटल में काम करता है. इस युवक ने इंस्टाग्राम पर इमू अमन के नाम से आईडी बना रखी है.




Credit:TV9

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ