MP News: 50 यात्रियों से भरी यात्री बस बेकाबू होकर नदी में गिरी,2 की मौत 23 घायल
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर धनगांव और सनावद के बीच एक तेज रफ्तार बस नदी में जा गिरी.
हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस हाईवे पर हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन ओवरस्पीड पर लगाम लगाने में नाकाम है.
ग्रामीणों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार से खंडवा से सनावद की ओर जा रही थी. इस दौरान बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस तेजी से नदी में जा गिरी. आसपास से गुजर रहे लोगों के शोर मचाने पर हम लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में धनगांव थाने की पुलिस को सूचना देकर मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. सूचना मिलते ही धनगांव थाने की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. धनगांव थाने की पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों की टीम को बुलाकर रेस्क्यू का काम शुरू किया.
घटनास्थल पहुंचे खंडवा कलेक्टर
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर घटनास्थल पहुंचे खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एक पुरुष और महिला यात्री की मौत हुई है. वहीं 23 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में से 20 यात्रियों को धनगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. दोनों मृतकों की शिनाख्त होते ही उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने निजी बस चालकों की मनमानी की भी शिकायत कलेक्टर से की. ग्रामीणों ने बताया कि निजी बस चालक ओवरस्पीड में गाड़ी चलाते हैं. आए दिन इस हाईवे पर हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
0 टिप्पणियाँ