Indian Railways:नवरात्रि पर ट्रेन में मिलेगी स्पेशल थाली फलाहार,रेलवे विभाग ने दी मंजूरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Indian Railways:नवरात्रि पर ट्रेन में मिलेगी स्पेशल थाली फलाहार,रेलवे विभाग ने दी मंजूरी



Indian Railways:नवरात्रि पर ट्रेन में मिलेगी स्पेशल थाली फलाहार,रेलवे विभाग ने दी मंजूरी


Delhi News: यदि आप नवरात्रि (Navratri) पर व्रत रहते हैं और व्रत में भी आपको सफर करना पड़ता है तो अब आपको सफर में खाने पीने की कोई चिंता नहीं होगी. दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने नवरात्र स्पेशल मेन्यू (Navratri Special Menu) को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत ट्रेनों में व्रत रखने वाले लोगों को फलाहार के साथ व्रत में इस्तेमाल होने वाला खाना परोसा जाएगा.

नवरात्र में पैंट्रीकार में नहीं बनेगा नॉनवेज


भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेनों की पैंट्रीकार में फलाहार का इंतजाम किया जा रहा है. इतना ही नहीं फलाहार की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए पूरे नवरात्र के दौरान पैंट्रीकार में नॉनवेज भोजन नहीं बनेगा. आईआरसीटीसी ने सप्तक्रांति और वैशाली सुपरफास्ट जैसी प्रमुख ट्रेनों के पैंट्रीकार संचालकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
इस बार नवरात्र की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है. नवरात्र के दौरान घरों में कलश स्थापना से लेकर अष्टमी-नवमी पर कुलदेवी आदि की पूजा होती है. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में शहरों से अपने घर जाते हैं. लोगों को इस बार आने जाने में कोई परेशानी ने हो इसके लिए आईआरसीटीसी ने प्रमुख ट्रेनों के पैंट्रीकार संचालकों के नवरात्र स्पेशल मेन्यू (Navratri Special Menu) को मंजूरी दे दी है.

26 सिंतबर से शुरू होगी सेवा

सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार मैनेजर असगर अली बताते हैं कि नवरात्र के समय जो भोजन बनाया जाएगा वह एकदम शुद्ध और सात्विक होगा. उन्होंने बताया कि व्रत रखने वालों को चार प्रकार की थालियां परोसी जाएंगीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ