Bomb News In School: छात्रों ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप,वजह जान हो जाएंगे हैरान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bomb News In School: छात्रों ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप,वजह जान हो जाएंगे हैरान



Bomb News In School: छात्रों ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप,वजह जान हो जाएंगे हैरान


Bomb News In School: फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना तब सामने आई जब स्कूल प्रबंधन ने 14 सितंबर को स्कूल को उड़ाने की धमकी वाले व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट के साथ शहर की पुलिस से संपर्क किया. डीसीपी (जांच) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि "जांच के दौरान, हमने पाया कि यह संदेश कक्षा 10 के दो छात्रों द्वारा बनाया गया था. छात्र फर्जी आतंक फैलाकर अपनी परीक्षा रद्द करना चाहते थे." उन्होंने कहा कि उन्होंने उन दोनों छात्रों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम पर सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था.

ये लिखा था मैसेज

इस मैसेज में स्पष्ट लिखा था कि "स्प्रिंग डेल स्कूल में 16 सितंबर 2022 को प्लांटेशन ड्राइव होगी. इसी दौरान बम से स्कूल के C4 ब्लॉक को उड़ाया जाएगा. बचना चाहते हो तो बच लो." मैसेज के बाद स्कूल भी हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साइबर सैल ने भी एक्टिव होकर आरोपियों का पता तीन घंटे में लगा लिया. स्प्रिंग डेल स्कूल की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया. जिसमें बम का मैसेज सर्कुलेट होने की बात कही गई. लेकिन पेरेंट्स व टीचर्स को ना घबराने की भी बात कही गई. उनका कहना था कि सर्कुलेट किया गया मैसेज वैसा ही है, जैसा बीते दिनों डीएवी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स की तरफ से जारी किया गया था.
मामला सामने आते ही पुलिस ने तीन घंटों में ही इसे सुलझा लिया. डीसीपी मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि स्कूल के ही दसवीं के दो स्टूडेंट्स का नाम आगे आ रहा है. नाबालिग होने के कारण उनके नाम व पहचान को उजागर नहीं कर रही. लेकिन पुलिस ने एक के पिता को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम पर सिमरजिस्टर्ड था, वहीं दूसरे स्टूडेंट के पिता की भूमिका की जांच की जा रही है.

डीसीपी मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि 16 सितंबर को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर है, जिससे बचने के लिए ही बच्चों ने यह कदम उठाया. बच्चों की कोशिश थी कि इस पेपर को कुछ समय के लिए स्थगित करवा दिया जाए. लेकिन इसके साथ ही पुलिस ने वार्निंग जारी की है कि अगर आगे भी ऐसा फिर हुआ तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ