महंगे प्लान से परेशान लोग, दूसरे सिम कार्ड बंद कर रहे लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महंगे प्लान से परेशान लोग, दूसरे सिम कार्ड बंद कर रहे लोग



महंगे प्लान से परेशान लोग, दूसरे सिम कार्ड बंद कर रहे लोग


2016 से पहले देश में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां थीं। कुछ कंपनियां कुछ राज्यों तक ही सीमित थीं और कई कंपनियां देशभर में अपनी सेवाएं दे रही थीं। अब हालत यह हो गई है कि देश में सिर्फ तीन प्रमुख कंपनियां भी बची हैं जो कि एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया हैं। पिछले साल तक अधिकतर लोगों के पास दो-दो सिम कार्ड थे लेकिन अब इनकी संख्या कम हो रही है। इसका प्रमाण ट्राई की नई रिपोर्ट है। आइए जानते हैं ट्राई की इस नई रिपोर्ट में क्या है...

जियो और एयरटेल को हुआ फायदे, अन्य को नुकसान
जुलाई में Jio ने 2.9 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं, जबकि इसी अवधि में Airtel को 0.5 मिलियन नए ग्राहक मिले हैं। वहीं BSNL और Vodafone Idea ने क्रमशः 0.8 मिलियन और 1.5 मिलियन ग्राहक खोए हैं। MTNL को भी 0.4 मिलियन यूजर्स का नुकसान हुआ है।

किस कंपनी के पास कितने ग्राहक?

फिलहाल Jio के पास कुल 383.24 मिलियन (38.3 करोड़) एक्टिव सब्सक्राइबर हैं। जून में यह संख्या 382.17 मिलियन थी। Airtel के एक्टिव यूजर्स की संख्या अब 356.17 मिलियन (35.6 करोड़) रह गई है जो कि पहले 357.21 मिलियन थी। BSNL और Vi के सब्सक्राइबर्स की संख्या अब क्रमशः 57.27 मिलियन (5.7 करोड़) और 216.92 मिलियन (21.6 करोड़) रह गई है।


क्रेडिट:अमर उजाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ