सीधी न्यूज़: अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी के बचाव एवं रोकथाम संबंधी दी गई सलाह
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि सीमावर्ती जिला रीवा में सुकरो में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी की पुष्टि हुई है। अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी (एएसएफ) पालतू एवं जंगली सुकरो की एक अत्यधिक संक्रामक रक्तस्त्रावी वायरल बीमारी है जो गंभीर आर्थिक और उत्पादन हानि के लिए जिम्मेदार है। क्योंकि यह बीमारी जुनोटिक होने की सूचना नहीं है इसलिए कोई लोक स्वास्थ्य जोखिम नहीं है।
बीमारी को रोकने हेतु सुझाव
---------
उन्होने बताया कि बीमार जानवर को स्वस्थ्य पशु से अलग रखा जाए। संक्रमित पशु भोजन, बिसरा, अवशेष को जैव सुरक्षा मानदण्डों के साथ निपटान किया जाए। संक्रमित मृत पशु को जैव सुरक्षा मानदण्ड के साथ पशु चिकित्सा सलाह के अनुसार ही निपटान करना है। सीरो सार्विलेंस, सीरो मानिटरिंग, जैव सुरक्षा उपायो को सख्ती से लागू किया जाए। इस बीमारी के वाहक साफ्टटिक के निपटान एवं नियंत्रण के लिए समुचित उपाय किए जाएं। सूकर प्रजाति एवं सूकर फार्म से जुड़े वाहनों के आवागमन, खरीद-फरोक्त पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए।
0 टिप्पणियाँ