जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, हजारो कार्यकर्ता हुए शामिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, हजारो कार्यकर्ता हुए शामिल



जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस  ने सौंपा ज्ञापन, हजारो कार्यकर्ता हुए शामिल

खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली से है जहां वर्तमान सरकार के कुरीति व कुशासन के कारण आमजन में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस मझौली द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल (शनी) के नेतृत्व मे प्रदेश के राज्यपाल के नाम 13 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र  सौंपा गया। बताते चलें कि युवक कांग्रेस मझौली के कार्यकर्ता भारी संख्या में मझौली क्षेत्र के कुलदेवी मंदिर मडफहा महारानी में एकत्रित हो 5 किलोमीटर की पैदल चल तहसील कार्यालय पहुंचे। इस बीच परिषद के वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद संध्या- इंद्रभान रजक के घर के पास आम सभा की गई जहां पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार को लेकर सभा को संबोधित किया गया। तदुपरांत तहसील कार्यालय पहुंच कार्यालय का घेराव वह धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन पत्र अनुविभागीय अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रुप से आवारा पशु एवं वन्य प्राणियों द्वारा किसान को पहुंचाए जाने वाले नुकसान, क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करना, मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित उपकरण एवं डॉ ऑपरेटरों की व्यवस्था, खस्ताहाल सीधी ब्यौहारी मार्ग का निर्माण, पोडी विद्यालय में पहुंच मार्ग का निर्माण, मझौली से ठोगा,सरैहा पहुंच मार्ग का पुनः निर्माण, समस्या ग्रसित क्षेत्र की इकलौती कॉलेज में साफ सफाई, शौचालय एवं अन्य समुचित संसाधनों का उपलब्धता तथा परीक्षा केंद्र बनाए जाने, जनपद पंचायत प्रांगण में निर्माणाधीन शौचालय का स्थान परिवर्तन करने, आदि कई जन समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की गई है। मीडिया से रूबरू होते हुए ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 15 दिवस के अंदर  समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया है यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन पत्र सौंपे जाते समय जिला व क्षेत्र के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदौरिया, आनंद सिंह शेरगांव, इंटक जिलाध्यक्ष विष्णु बहादुर सिंह, प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य मड़वास नीता कोल, कुसमी जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री श्यामवती सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, मझौली कांग्रेस से यमुना प्रसाद वर्मा, बृजेंद्र सिंह, सुधींद्र शुक्ला, महेंद्र सिंह गौतम, मदन मोहन तिवारी, इंद्रबली सिंह, विदेश सिंह, जगत भान यादव, इंद्रभान रजक, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मझौली अभिषेक सिंह चंदेल (शनी) के साथ भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ