सीधी न्यूज़: अब इग्लैंड में बिखरेगी सीधी के महुए की खुश्बू,इंग्लैंड की कंपनी सीधी के प्रशाशन की बात

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: अब इग्लैंड में बिखरेगी सीधी के महुए की खुश्बू,इंग्लैंड की कंपनी सीधी के प्रशाशन की बात



सीधी न्यूज़: अब इग्लैंड में बिखरेगी सीधी के महुए की खुश्बू,इंग्लैंड की कंपनी सीधी के प्रशाशन की बात



सेम्पल की अच्छी रही रिपोर्ट पर कंपनी ने 20 टन महुआ खरीदी का दिया ऑर्डर


 सीधी
आमतौर पर जिस महुआ का उपयोग आदिवासी क्षेत्रों में शराब बनाने के लिए होता है, वो अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी कीमत पर बिक रहा है। इंग्लैंड की कंपनी ने जिला प्रशासन सीधी से बात कर ली है। विदेशी कंपनी ने महुआ सैंपल की जांच की, जिसमें जरूरत के सभी पोषक तत्व मिले हैं। जल्द ही 20 टन महुआ इंग्लैंड भेजा जाएगा। 
गौरतलब है कि इस साल हुई खरीद में सीधी में सर्वाधिक 4650.76 क्विंटल महुआ लिया गया है। फॉरेस्ट कंपनी के डायरेक्टर दीपम और तकनीकी विशेषज्ञ अनिल पटेल करीब 1 महीने पहले सीधी आए हुए थे। ग्राम पंचायत चमराडोल में स्व सहायता समूह की महिलाओं व प्रधानमंत्री वन बंधन समिति से बात की है। अगले साल 300 टन महुआ की खरीद की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण महुआ संग्रहण के लिए कुसमी और मझौली के 150 स्व सहायता समूह, 58 वन समिति के साथ ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 
आजीविका मिशन के प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इंग्लैंड में महुआ का उपयोग चीनी की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किया जाएगा। महुए से एनर्जी ड्रिंक, बिस्किट, लड्डू के साथ पौष्टिक खाद्य सामग्री निर्माण किया जाएगा। 

अगले वर्ष इन शर्तों का करना होगा पालन

अगले वर्ष महुआ संग्रहण करने वाले संग्राहकों के लिए जिन शर्तों को का पालन करना अनिवार्य होगा उसमें महुआ की खरीदी के लिए निर्धारित शर्त में नेट बिछाकर संग्रहण करना होगा। धूप से बचाने और जीरा नहीं निकालने की शर्त रहेगी। महुआ को नहीं दबाने और धोने से रोकना होगा। 

वनांचलवासियों के लिए आज भी वरदान है महुआ

महुआ मझौली और कुसमी में रहने वाले आदिवासियों की आय का स्रोत माना जाता है। उन्हें जहां महुआ से आर्थिक मजबूती मिलती है, तो खाने में भी इसका उपयोग भरपूर करते हैं। उनका मानना है कि इनके पुरखे महुआ को कई विधियों से उपयोग करते थे। इसके कारण वो गंभीर बीमारी से बचे रहते थे। वैद्य के बताए अनुसार ही वे इसका भरपूर उपयोग करते हैं। दरअसल पुराने समय में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग महुआ की पौष्टिकता को अच्छे से समझते थे इस वजह से उसका उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जाता था। समय बदलने के साथ ही आधुनिकता में ढले लोगों ने महुआ के महत्व को नजरअंदाज किया जिससे उसको अच्छा बाजार नहीं मिल सका। 

महुआ सेवन से कई तरह के हैं स्वास्थ्य लाभ

महुआ मानव स्वास्थ्य को कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। महुआ में प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट्स जैसे पोषक तत्व होने के साथ-साथ इसमें सैपोनिन और टैनिन समेत कई प्रभावशाली तत्व भी पाए जाते हैं जो शरीर को अलग-अलग प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। आयुर्वेद के अनुसार महुआ के पेड़ की छाल डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत उपयोगी है। यदि सही तरीके के साथ और विशेष सावधानियां बरतते हुए महुआ का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कुछ हद तक डायबिटीज के लक्षणों को कम किया जा सकता है। जिन लोगों को दांत में दर्द या दांत संबंधी अन्य कोई समस्या है, उनके लिए महुआ के पेड़ की छाल का इस्तेमाल काफी लाभदायक हो सकता है। छाल को पीस लें और उसे पानी में घोलकर कुल्ला करें जिससे दांत दर्द को कम करने में काफी मदद मिलेगी। महुआ में कई ऐसे शक्तिशाली तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा में होने वाली सूजन व लालिमा को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं। त्वचा पर विकसित हुए घाव को जल्दी ठीक करने में भी महुआ काफी लाभदायक है। महुआ प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय रूप से काम करने में भी मदद करता है जिससे खांसी, नाक बंद या नाक बहना जैसे लक्षणों को जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पेट संबंधी समस्याओं का इलाज करने में भी महुआ लाभदायक हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ