सीधी जिले में गृह मंत्री करेंगे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा
सीईओ जिला पंचायत ने अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
प्रदेश के गृहमंत्री तथा जिले के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रभारी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 29 सितम्बर को जिले के प्रवास में रहेंगे। गृहमंत्री डाॅ. मिश्र द्वारा जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन तथा जिले के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
बैठक में अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र का दौरा कार्यक्रम जारी, 29 सितंबर को सीधी में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
जिला सत्कार अधिकारी जिला सीधी ने जानकारी देकर बताया कि प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 29 सितम्बर 2022 को सीधी आयेगें।
जिला सत्कार अधिकारी ने बताया कि जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री डाॅ. मिश्र प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 33 योजनाओं के संबंध में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। बैठक पश्चात 11.30 बजे ग्राम पटेहरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे वैष्णो गार्डन सीधी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री डॉ. मिश्र दोपहर 1.30 बजे सीधी सर्किट हाउस में आएंगे।
गृह मंत्री दोपहर 3.30 बजे ग्राम गौरदह विधानसभा क्षेत्र चुरहट में आयोजित शिवशक्ति सेवा संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं हितग्राहियों के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगें तथा सायं 4.30 बजे ग्राम गौरदह से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगें।
0 टिप्पणियाँ