शिवराज सरकार सीबीएसई के छात्रों को भी दिलाए लैपटाप-प्रदीप सिंह दीपू
सीधी-जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब प्रदेश सरकार एमपी बोर्ड के छात्रों को लैपटॉप के लिए ₹25000 दे रही है, तो प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले सीबीएससी बोर्ड के लाखों छात्रों को इस योजना से वंचित करके छात्रों के साथ अन्याय क्यों कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के लाखों छात्र सीबीएससी बोर्ड से 12वीं पास हुए हैं, जिसमें हजारों छात्र ऐसे हैं जिनका परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 की प्रोत्साहन राशि दे रही है तथा सीबीएससी बोर्ड के छात्रों इस को योजना से वंचित कर उनके हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। कांग्रेस ने प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन के नाम पर वोट मांगती है, किंतु जब जनकल्याण और योजनाओं की बात आती है तब दूसरा इंजन पंचर हो जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में लाखों विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड से परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है किंतु। किंतु प्रदेश की शिवराज सरकार लैपटॉप योजना का लाभ केवल एमपी बोर्ड के छात्रों को गिने-चुने बच्चों को देकर एक बड़े छात्र समुदाय के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि जब एमपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड दोनों के छात्र मध्य प्रदेश के ही स्कूलों में पढ़ते हैं तब एक वर्ग को योजनाओं से वंचित करने का पाप सरकार क्यों कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव में जब भाजपा डबल इंजन सरकार के नाम पर जनता को भ्रमित कर वोट मांगती है तो छात्रों को डबल इंजन का लाभ क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि क्या जनता के साथ ठगी करने के लिए भाजपा द्वारा डबल इंजन सरकार का जुमला उछाला जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि एमपी बोर्ड के टॉपर्स की तरह सीबीएससी बोर्ड के टॉपर्स को भी लैपटॉप के लिए ₹25000 की राशि या तो केंद्र सरकार से दिलाएं या स्वयं राज्य सरकार के मद से देकर प्रदेश के लाखों छात्रों के साथ न्याय करें।
0 टिप्पणियाँ