नरोत्तम मिश्रा ने लोकायुक्त के छापों का जिक्र ना करके भ्रष्टाचार का किया मौन समर्थन- प्रदीप सिंह दीपू
शिवराज और नरोत्तम मिश्रा में झूठ बोलने की चल रही है प्रतियोगिता -प्रदीप सिंह दीपू
सीधी-प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने एक दिवसीय सीधी दौरे में कांग्रेस के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी बयान में कहा है कि जुमलेबाजी और झूठ भाजपा में तरक्की का पैमाना है। जो सबसे ज्यादा झूठ बोलने में माहिर होता है वहीं भाजपा में नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस समय शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा में झूठ बोलने का कंपटीशन चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा झूठ एवं जुमले का सहारा लेकर नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवराज सिंह से छीनना चाहते हैं। लेकिन शिवराज सिंह झूठ के मामले में अभी भी नरोत्तम मिश्रा से बहुत आगे हैं । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब से लोकतंत्र की हत्या करके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तथा नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री बने हैं तब से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बड़ा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। भाजपा नेता के पसंद पर थाना एवं चौकियों का प्रभारी बनाया जाता है। थाना चौकी से भाजपा नेताओं का महीना बंधा है। पूरे जिले में भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी, चोरी एवं अवैध व्यापार की बाढ़ सी आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री से जिले की जनता लॉ एंड ऑर्डर एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बयान देने की उम्मीद कर रही थी। उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकायुक्त द्वारा सीधी जिले में पड़े अनेक छापों में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए हैं। रामपुर नैकिन में डॉ प्रशांत तिवारी द्वारा लाश का पीएम के लिए 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाना यह सीधी जिले के इतिहास में भ्रष्टाचार का अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अभी भी भ्रष्टाचार के असली सरगना लोकायुक्त की पहुंच से दूर है। सभी विभागों में सभी कार्यालयों में भाजपा नेताओं का महीना बंधा है। आर ई यस विभाग में लंबे समय से पदस्थ कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी भ्रष्टाचार का पर्याय बने हुए हैं। भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों को भाजपाई जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है। जनता खून के आंसू रोने को मजबूर हो रही है। समूचे जिलों में चोरियों की बड़ी-बड़ी वारदातें लगातार हो रही हैं। लेकिन प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर इधर-उधर की बातों में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रयास किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकायुक्त के छापों में छोटी मछलियां फसाई गई हैं। हिमांशु तिवारी जैसे भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मगरमच्छ अभी भी लोकायुक्त की पहुंच से दूर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार में गिरफ्तार किया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ कर इनके घर तथा कार्यालय की सघन तलाशी लेकर यह खुलासा करें की इन भ्रष्टाचारियों का किन किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त था। और किस किस को यह महीना पहुंचाते थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली बार जिले में आए प्रदेश के गृह मंत्री को जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने, लोगों को सुरक्षा प्रदान करने, भय एवं आतंक का वातावरण समाप्त करने, चोरी एवं नशाखोरी पर लगाम लगाने के मुद्दे पर बात करने के बजाए इधर-उधर की अनाप-शनाप बयानबाजी करके जिले वासियों को निराश किया है।
0 टिप्पणियाँ