सीधी: वन्य प्राणी के हमले में घायल को उपलब्ध कराई त्वरित सहायता एवं उपचार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: वन्य प्राणी के हमले में घायल को उपलब्ध कराई त्वरित सहायता एवं उपचार



सीधी: वन्य प्राणी के हमले में घायल को उपलब्ध कराई त्वरित  सहायता एवं उपचार

 परिक्षेत्र मड़वास अंतर्गत दिनांक 15.09.2022 को प्रातः 5 बजे करोंद बहरा ग्राम बकवा निवासी रमेश सिंह पिता महासिंह आयु 34 वर्ष को वन के समीप खेत की रखवाली करते समय अचानक जंगली सुअर द्वारा हमला कर दिया गया। शोर करने पर आस-पास के ग्रामीणों द्वारा जंगली सुअर को भगाया गया एवं ग्रामीणों की सहायता से उपचार हेतु सीधी लाए, साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास एवं स्टाफ द्वारा वन्य प्राणी द्वारा घायल की सूचना पर रमेश सिंह को समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही रमेश सिंह के परिजन को तात्कालिक सहायता के रूप में तीन हजार रुपए प्रदान किए गए।

     उल्लेखनीय है कि वन्य प्राणियों द्वारा घायल होने पर म. प्र. शासन द्वारा वन विभाग के माध्यम से इलाज पर वास्तविक व्यय की शत प्रतिशत राशि का भुगतान चिकित्सक से सत्यापित बिल प्रस्तुत करने पर किया जाता है। वर्तमान में घायल रमेश सिंह का इलाज मिश्रा नर्सिंग होम में किया जा रहा है तथा उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ