सीधी:स्वस्थ्य शिशु स्वस्थ्य भारत कार्यक्रम आयोजित,राज्यसभा सांसद ने दिलाया नशामुक्ति का संकल्प संकल्प
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित।
सीधी।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को जिले के स्थानी पूजा पार्क में स्वस्थ्य शिशु स्वस्थ भारत, कुपोषण एवं नशा मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुपोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद द्वारा कहा गया कि हमने सुराज पद यात्रा के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचा जहां देखा कि कुपोषण और नशा क्षेत्र में लोगों की समस्या बना हुआ है जिसके तहत आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित कर आप लोगों के सहयोग से संकल्प लेना चाहता हूं कि आपने जिले को कुपोषण एवं नशा मुक्त बनाने में मेरा भरपूर सहयोग करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा यह भी कहा गया कि कुछ लोगों के भी नशा उतारना है। में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च तक जिले के हर गांव मोहल्ले तक पुनः पहुंच लोगों की समस्या सुनेंगे तथा कुपोषण एवं नशा मुक्त का अभियान चलाएंगे इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए लांच किए गए नंबर का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित महिलाओं और स्कूली छात्र छात्राओं को नंबर की उपयोगिता की जानकारी दी गई। आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्षा मंजू सिंह, सुराज पदयात्रा के जिला संयोजक सुधीर शुक्ला, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, सरस्वती बहेलिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम सोनी, नेत्री सुषमा सिंह, मनीला सिंह, सुनीता रानी वर्मा,वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न तिवारी, गंगा सिंह बघेल, रामजी सिंह, मझौली नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, मार्तंड चतुर्वेदी, अजय सिंह, अतुल सिंह आदि के साथ भारी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता संगठन पदाधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा लोग भारी संख्या में शामिल रहे। जहां पर कार्यक्रम के अंत में राज्यसभा सांसद द्वारा कुपोषण एवं नशा मुक्ति भारत का संकल्प दिलाया गया।
0 टिप्पणियाँ