जगतमणि चतुर्वेदी ने शानदार कविगोष्ठी का कराया आयोजन
भोपाल। हिंदी दिवस के सुअवसर
भूषण साहित्य परिवार रांझी जबलपुर के तत्वावधान में समाजसेवी और कांग्रेस नेता जगतमणि चतुर्वेदी द्वारा शानदार कवि गोष्ठी का आयोजन कराया गया। सर्रापीपल, रांझी, जबलपुर स्थित जगतमणि चतुर्वेदी के निवास पर आयोजित इस काव्य मय कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रवेश निराला ने की। कवि गोष्ठी में सर्वप्रथम हिंदी दिवस पर मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया। तदुपरांत कुंजीलाल चक्रवर्ती ने सरस्वती वंदना की।वरिष्ठ कवि विनोद नयन इंजीनियर ने तरन्नुम में सर्वश्रेष्ठ ढंग से काब्य पाठ किया। आचार्य निरंजन द्विवेदी,अजय मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अर्पित पाण्डेय, दिनेश सेन,राजा चौरसिया, प्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ भूषण साहू ने काव्य पाठ किया। राजकुमार सोनकर एडवोकेट, राजाराम देशवाड़ी, द्वारका प्रसाद पुरोहित,अभिलव चतुर्वेदी, श्याम पटेल, हिमांशु शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सतेन्द्र सिंह ने सभी कवियों का स्वागत वंदन किया। पूर्व पार्षद पूर्व जबलपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रभाशंकर कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पं जगतमणि चतुर्वेदी ने किया एवं कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को इसी तरह गोष्ठी आयोजित होगी,जिसमें वरिष्ठ कवि विनोद नयन का जन्म दिन पर अभिनंदन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ