शराबी एएसआई ने ठेला संचालक के साथ की मारपीट ,वीडियो वायरल,गिरी निलंबन की गाज

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

शराबी एएसआई ने ठेला संचालक के साथ की मारपीट ,वीडियो वायरल,गिरी निलंबन की गाज

शराबी एएसआई ने ठेला संचालक के साथ की मारपीट ,वीडियो वायरल,गिरी निलंबन की गाज


 मझौली। मामला जिले के मझौली में पदस्थ एएसआई राजू प्रजापति का है जहां 30 अगस्त को शाम लगभग 4:30 बजे एक पुलिस अधिकारी द्वारा नशे की हालत में ठेले के पास पहुंच रखे अंडे एवं अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाते हुए ठेला संचालक के साथ मारपीट करता है। विदित हो कि परिवार का एक बेरोजगार युवक ठेला संचालित कर परिवार का भरण पोषण करता था। जिसके साथ पुलिस अधिकारी द्वारा मारपीट करते हुए सामग्री को नुकसान पहुंचाया गया जिसका वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप मे डालते हुए मीडिया को अवगत कराया गया।जिसमें मझौली थाने में पदस्थ एएसआई राजू प्रजापत द्वारा नशे की हालत में युवक के साथ मारपीट करते हुए ठेले में रखे अंडे एवं अन्य सामग्री पीट-पीटकर नुकसान पहुंचा रहा है वही उसके पिता को सड़क में लेटने की बात कह रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि ठेले संचालक के पिता को एएसआई द्वारा ही उकसाया गया होगा।पुलिस अधिकारी के इस कृत्य से पास की जनता आक्रोशित होने लगी। लेकिन मीडिया एवं अन्य वरिष्ठ जनों के पहुंच जाने मामला शांत किया जा सका । जिसकी जानकारी थाना प्रभारी मझौली सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। जिस को संज्ञान में लेते हुए खबर है कि  एएसआई को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। लेकिन इस कार्यवाही की जानकारी प्रशासनिक तौर पर उपलब्ध नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठेले संचालक का पिता नशे का आदी है जो सुबह से ही घर में उत्पात मचा रखा था फिर घर से आकर एएसआई के साथ उसके रूम में नशा किया और वहां से निकलकर वह सीधे ठेले के पास पहुंच जाता है एएसआई कुछ दूर ही एक गोमती पर बैठ जाता है। ठेले संचालक का पिता पैसे की मांग करता है पैसे ना देने पर उत्पात मचाने लगता है। इस दौरान एएसआई राजू प्रजापति भी पाइप का डंडा लिए पहुंच जाता है और युवक के साथ मारपीट करते हुए ठेले में रखे अंडे एवं अन्य सामग्री को पीट-पीटकर नुकसान पहुंचाता है। इस कृत्य को देख निवासरत आदिवासी परिवार सैकड़ों की संख्या में जमा हो जाते हैं और उसका विरोध करने लगते हैं उसी समय मीडिया एवं अन्य लोग भी पहुंच जाते हैं जिससे पुलिस अधिकारी वहां से थाने भेज देते। यह सारी घटना थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में घटित हुई। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसमें तत्काल एक्शन लेते हुए खबर है कि एएसआई को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच किया गया है। वही फरियादी ठेले संचालक के राजकुमार गुप्ता के रिपोर्ट पर एएसआई के खिलाफ मझौली थाने में धारा 323 कायमी की गई है। पीड़ित द्वारा मीडिया से व्यथा सुनाते हुए बताया गया कि एएसआई द्वारा हमेशा मुझे परेशान किया जाता रहा यहां तक की सामान ले लिया करते थे पैसा नहीं दिया करते थे वह 500 ठेले लगाने वाले स्थान के नाम से भी ले लिए थे लेकिन रोजी रोटी चलती थी इस लिए मेरे द्वारा किसी से नहीं कहा गया आज मेरे साथ मारपीट करते हुए लगभग तीन चार हजार की सामग्री नुकसान की गई है। अब हम जाएं तो जाएं कहां किससे अपनी फरियाद सुनाए। उसका कहना जायज भी था की जिसके हाथों में हमारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है जब वही हम लोगों के साथ इस तरह का कृत्य करते हैं तो फरियाद लेकर कहां जाएं। अब देखना होगा जबकि मझौली थाने में एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है और आगे क्या कार्यवाही की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ