अवैध कबाड पर थाना तुमगांव जिला महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही,मामला एनएच 53 बस स्टैण्ड के पास का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध कबाड पर थाना तुमगांव जिला महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही,मामला एनएच 53 बस स्टैण्ड के पास का


अवैध कबाड पर थाना तुमगांव जिला महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही,मामला एनएच 53 बस स्टैण्ड के पास का
 

जप्त = वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 1691 में भरा लोहा टिने का कबाड 8 टन किमती 35260 रूपये किमती करीबन 1,00,000 रूपये जुमला किमती 1,35,260 रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार


      पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल(IPS) द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों  को अवैध शराब जुआ/सटटा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ शराब, व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में दिनांक 30.09.2022 को सूचना मिला कि तुमगांव चौक की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 1691 में कबाड भरकर लोहे टीने का अवैध रूप से लेकर रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना तुमगांव पुलिस द्वारा एनएच 53 तुमगांव बस स्टैण्ड के पास रवाना हुए मुखबिर के बताये ट्रक क्रं0 सीजी 04 जेसी 1691 को रोक कर आने जाने वाले राहगीरों सुरेश जेन्ड्रे व योगेन्द्र जेन्ड्रे को धारा 160 जाफौ0 का नोटिस देकर गवाहों के समक्ष ट्रक क्रं0 सीजी 04 जेसी 1691 के चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम खिकेलाल धृतलहरे उर्फ विशाल पिता भावदास धृतलहरे उम्र 33 साल साकिन भैसा थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.)तथा कैलाश प्रसाद प्रहरी पिता पुनीत राम प्रहरी उम्र 46 साल साकिन भैसा थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताये ट्रक क्रं0 सीजी 04 जेसी 1691 में क्या है पूछने पर ट्रक में लोहे टीने का कबाड होना बताया जिसे उक्त कबाड खरीदी बिक्री व परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नहीं पेश किया कि ट्रक क्रं0 सीजी 04 जेसी 1691 के अंदर लोहा टिने का कबाड 8 टन किमती 35260 रूपये , वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 1691 किमती करीबन 1,00,000 रूपये जुमला किमती 1,35,260 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 41 (1+4) जा.फौ./ 379 भादवि का घटित होना पाये जाने से मौके पर ही गिरफतार किया गया। आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। 
यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना तुमगांव प्रभारी नसीम उददीन एवं  प्र.आर.106 चितरंजन साहू आर. 761,523 द्वारा कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ