श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय मंदिर में 501 थालों से हुई गजानन की महाआरती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय मंदिर में 501 थालों से हुई गजानन की महाआरती



श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय मंदिर  में 501 थालों से हुई गजानन की महाआरती 



संस्कार भारती उत्सव द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय मंदिर  में 501 थालों से हुई गजानन की महा आरती , महाभोग भी लगाया गया , नोएडा से आई भजन गायिका कीर्ति कौशिक ने भक्तों को झूमने पर किया मजबूर
संस्कार भारती उत्सव द्वारा श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्री गणेश पूजा महोत्सव में बुधवार 7 सितंबर 2022 को सांय 6:30 से गजानन की महाआरती 501 थालों से की गई ।  साथ में इस अवसर पर महाभोग का भी आयोजन रहा । इस अवसर पर चली भजन संध्या में भक्तगण देर रात्रि तक गीत संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी में डुबकी लगाते रहे । कलाकार कीर्ति कौशिक के भजनों पर भक्तजन देर रात्रि तक झूमते रहे । सरगम ऑर्केस्ट्रा  एवं म्यूजिकल इवेंट्स के एल एस तोमर , के पी राणा व  विजय सक्सेना ने साथ में संगत दी ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रवक्ता एवं संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार  मंगलवार को  शाम 6.30 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम से पूर्व सुरेंद्र कुमार गुप्ता ,  मुंशीलाल लोहे वाले , अरुण वार्ष्णेय ,  वरुण वार्ष्णेय ,  डॉ नीलम शर्मा ,  इंजी0  राजीव शर्मा , सुमन गुप्ता , अशोक कुमार गुप्ता ओम डेरी ,  राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप ,  इंजी0 हरेंद्र वार्ष्णेय ,  लाजेश शेखर सर्राफ , दिवाकर वार्ष्णेय , अनमोल रतन गुप्ता प्लास्टिक , इंद्रकुमार तेल वाले ,  सुनील वार्ष्णेय मुंबई ,  डॉ पी कुमार , डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ,  डॉ उमाशंकर वार्ष्णेय , प्रदीप ख्यालीराम , उमेश सरकोंडा , सुभाष चंद्र वार्ष्णेय शीरावाले आदि ने श्री गणेश जी का पूजन किया। 
श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने श्री गणेश का पूजन विधि विधान से कराया ।
 इस अवसर पर सभी उपस्थित भक्तों में से भाग्यशाली भक्त को लकी कूपन दके माध्यम से आधुनिक स्टेशनर्स , कलर्स ऑफ़ सारी सुहाग , मान्या कॉस्मेटिक्स , शारदा ज्वेलर्स , विजय गुप्ता साई , एल एंड एम ग्लोबल एंटरप्राइजेज द्वारा सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से  मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला,  लक्ष्मी वार्ष्णेय , मनोज कुमार , पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अमित शेखर सराफ,भुवनेश आधुनिक ,  पार्षद अलका गुप्ता , अन्नूबीड़ी ,अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय पीतल, इंद्र कुमार तेलवाले,राहुल स्क्रैप , घनेंद्र कुमार , अश्वनी वार्ष्णेय, सौरभ सैनी ,  योगेश वार्ष्णेय बंटी,  भुवनेश वार्ष्णेय  ,प्रमीत कुमार पम्मी , गौरव वार्ष्णेय, हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , देवेन्द्र कुमार नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई ,मुदित वार्ष्णेय , किशोर कुमार, हर्षित वार्ष्णेय  ,  प्रशांत राज , अमन गुप्ता , संजीव वैभव , गौरव गुप्ता ब्रास , जीतू , कान्हा , आकाशदीप वार्ष्णेय , मनोज ठेकेदार , बृजेश कंटक , भुवनेश आधुनिक उपस्थित थे । 
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं संस्कार भारती उत्सव के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार  8 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को सांय 7:00 से देश भक्ति से ओतप्रोत  कार्यक्रम मां तुझे प्रणाम का अनुपम आयोजन रहेगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ