सीधी न्यूज़: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले के 160 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने की सहभागिता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले के 160 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने की सहभागिता



सीधी न्यूज़: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले के 160 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने की सहभागिता


पर्यटन के ज्ञान ने बनाया चैम्पियन, विजेता एवं उपविजेताओं को किया गया पुरस्कृत
--------

      सीधी।
स्कूली छात्र-छात्राओं में संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व के प्रति जागरूक करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से म.प्र. पर्यटन बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन क्विज का आयोजन 10 सितम्बर 2022 को स्थानीय टाटा कालेज सीधी में आयोजन हुआ। क्विज के प्रथम चरण हेतु 160 स्कूलों के 480 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें 421 विद्यार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुये। लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई और सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 06 विद्यालयों का चयन द्वितीय चरण की प्रतियोगिता मल्टीमीडिया क्विज हेतु किया गया। मल्टी मीडिया क्विज का संचालन क्विज मास्टर नेहा सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि. चैफाल द्वारा रोचक तरीके से किया गया। विष्णु कुमार पाण्डेय ए.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र स्कोरर का कार्य सम्पादित किये। 

   मल्टी मीडिया क्विज 08 राउन्ड में हुई, जिसमें झटपट बोल, सोच समझ कर बोल, दे दना-दन, पारखी नजर, जो बोला वही सिकन्दर, तोल-मोल कर बोल, एम.पी.में सिनेमा, बूझो तो जानो। विद्यार्थियों को तीन लाईफ लाईन शिक्षक की शरण में, एक नही दो जवाब और दोस्त की मदद लो का भी उपयोग विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

  मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले उपस्थित रहे तथा विजेता एवं उपविजेता विद्याथियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। विजेता टीम में काशी हायर सेकेण्ड्री स्कूल अमिलिया प्रथम, शा.हाईस्कूल शिकरा द्वितीय, गाड वैली स्कूल मेढौली तृतीय, शा.हाईस्कूल बघऊ चतुर्थ, उत्कृष्ट विद्यालय सीधी पंचम और शा.उ.मा.वि. टिकरी का छठा स्थान रहा। 

विजेता टीमों को मिलेगा घूमने-फिरने का मौका
-------
तीन विजेता टीमों को म.प्र. टूरिज्म के होटल में दो रात एवं तीन दिन एवं उपविजेता टीम को एक रात और दो दिन का रहना, खाना-पीना एवं घुमने का मौका मिलेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम में 415 विद्यार्थी, 140 प्रभारी शिक्षक, 135 पालक एवं 35 शिक्षक कर्मचारी एवं अन्य मिलाकर लगभग 750 व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हये। टाटा कालेज के संचालक आर.बी.सिंह का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ