आदेश के 12 दिन बाद भी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही टीम, मझौली क्षेत्र में मवेशियों के आतंक से किसान और आमजनता परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदेश के 12 दिन बाद भी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही टीम, मझौली क्षेत्र में मवेशियों के आतंक से किसान और आमजनता परेशान



आदेश के 12 दिन बाद भी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही टीम, मझौली क्षेत्र में मवेशियों के आतंक से  किसान और आम जनता परेशान

रवि शुक्ला,सीधी/मझौली
गौवंशों को उनके उचित स्थान पर रखने कलेक्टर द्वारा 12 दिन पहले आदेश जारी कर बकायादा टीम का गठन भी कर दिया गया था लेकिन वह टीम जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है गौवंशों की मझौली नगर परिषद सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर स्थित जस की तस  बनी हुई है सवाल यह उठ रहा है कि क्या कलेक्टर का यह पत्र संबंधितों तक नहीं पहुंचा या फिर जानबूझकर टीम जमीन पर नहीं गई है यह तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं, गांव से लेकर मझौली बाजार तक आवारा घूम रहे मवेशियों के आतंक से जनता एवं किसान परेशान है, एक और जहां आवारा पशु खेती उजाड़ कर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पशुओं के लिए चारागाह बने सड़कों पर लोगों का वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है मझौली मझौली मड़वास रोड पर जानवरों का झुंड आए दिन सड़क हादसों का कारण भी बन सकता है। इसके बावजूद भी कलेक्टर द्वारा गठित टीम 12 दिन बाद भी जमीन पर कार्य करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।


मझौली नगर परिषद की बात की जाए तो मझौली थाना के सामने मवेशियों के झुंड से रोड जाम रहती है।मझौली कॉलेज के पास,जोगीपहाड़ी चौराहे में  मवेशियों का झुंड रहता है जिसके चलते वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद जिम्मेवार अधिकारी कलेक्टर के आदेश को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

इनका कहना है

अवारा पशु राष्ट्रव्यापी समस्या है इस समस्या से निजात के लिए मै और मेरा संस्थान काफी जोर - शोर के साथ लगा है शासन प्रशासन से भी लगातर संपर्क में हैं इस समस्या से निजात के लिए समय मांगा गया है शासन- प्रशासन से अगर समय पर इस समस्या पर पहल नही हुई तो हर तहसील बार बड़े आन्दोलन होंगे और अंत में जिला में भी विशाल आन्दोलन होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


शिवमूरत देव जी महाराज
राष्ट्रीय प्रवक्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ