कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे पचीस हजार रूपये
खाता सत्यापन कार्य 24 सितम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में
सीधी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप क्रय करने हेतु संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाता में 25 हजार रूपये शासन द्वारा अंतरित किया जाना है। प्राचार्यों से प्राप्त विद्यार्थियों का बैंक खाता इत्यादि की जानकारी शिक्षा पोर्टल में आनलाईन दर्ज की गई है। विद्यार्थियों के खाता मिलान हेतु 56 प्राचार्य एवं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह प्राचार्य एवं शिक्षक दिनांक 24.09.2022 को शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में उपस्थित होकर विद्यार्थी का खाता मिलान करेंगे।
पात्र विद्यार्थी शिक्षा पोर्टल में अपना रोल नम्बर प्रविष्टि कर अपना खाता देंखे
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता, पालकों से अपील की गई है कि शिक्षा पोर्टल के लैपटाप योजना माड्यूल में जाकर ई-भुगतान की स्थिति जाने के भीतर अकाउन्ट नम्बर देखें। माड्यूल में अपना रोल नम्बर डालकर अपना खाता का मिलान कर ले, यदि खाता में कोई त्रुटि हो तो प्राचार्य के माध्यम से अथवा सीधे उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में दिनांक 24.09.2022 को अपने पासबुक के साथ उपस्थित होकर त्रुटिपूर्ण खाता सुधार करा सकते हैं। जिसका लिंक http://www.shikshaportal.mp.gov.in/Laptop/Public/EligibleStudentforLaptop.aspx है।
0 टिप्पणियाँ