Sidhi,Majhauli News: चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में 202 बच्चों का किया गया पंजीयन
मझौली। जिले के विकासखंड मझौली में नियत यक्ष में तिथि एवं समय अनुसार आज 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार को खंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन दिव्यांग क्षेत्र में विकास खंड स्तर पर कार्य करने वाले जनपद शिक्षा केंद्र मझौली के एमआरसी सीपी सिंह, कमला श्रीवास्तव, एवं जिले से एपीसी रजनीश श्रीवास्तव व सीधी विकासखंड एमआरसी राजेश तिवारी,देखरेख में आईटीआई भवन मझौली में संपन्न हुआ । जहां पर 202 बच्चो का पंजीयन किया जाकर किया गया। जिसमें अस्थि वधित65, श्रवण बंधित 23, मानसिक 69, बहु दिव्यांग18, दृष्ट बंधित 27 शामिल है 202 में से मात्र 35 छात्रों का ही मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड की टीम निष्क्रिय भावना से काम कर रही थी यहां तक की इनके कार्य व्यवहार को देखते हुए शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को आवाज भी उठानी पड़ी तब कहीं जाकर 35 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सका । दृष्टिबाधित डॉक्टर के अनुपस्थित के कारण इनका प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जा सका।कई ऐसे छात्र जिनका प्रमाण पत्र बनाया जाना उचित था बैरंग ही लौटना पड़ा। इस चिकित्सीय शिविर में एलिम्को विशेषज्ञ जबलपुर की टीम द्वारा कुल 114 स्कूली छात्र छात्राओं को चयनित किया गया है जिन्हें 2--3 महीने के बाद समुचित उपकरण प्रदान किया जाएगा। जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र मझौली के बीआरसीसी राकेश मिश्रा,बीएसी कमलाकर सिंह, भैया लाल सिंह, छत्रपति सिंह, रामनरेश साहू, के साथ समस्त जन शिक्षक एवं स्कूली शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ