Sidhi News : डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन की चयन सूची जारी, देखिये छात्र छात्राओं के नाम
दावा आपत्ति 25 अगस्त तक किए जा सकेंगे
सीधी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सीधी जिले में शासकीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा को चयन किया गया है।
उन्होने बताया कि यदि चयन सूची से अधिक सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा हैं, तो दावा आपत्ति दिनांक 25.08.2022 तक प्रस्तुत करें। दिनांक 25 अगस्त 2022 तक दावा आपत्ति प्राप्त न होने पर चयन सूची में अंकित छात्र/छात्रा का देयक कोषालय में प्रस्तुत किया जाकर भुगतान कर दिया जावेगा। भुगतान पश्चात यदि दावा आपत्ति प्राप्त होता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य का होगा।
चयन सूची अनुसार गणित संकाय में छात्र अभिजीत सिंह पिता जितेन्द्र सिंह को 468 अंक (93.6 प्रतिशत) एवं छात्रा साक्षी सिंह पिता राजीवलोचन सिंह को 448 अंक (89.6 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार जीव विज्ञान संकाय में छात्र प्रवीण कुमार शुक्ला पिता श्रीलाल शुक्ला को 473 अंक (94.6 प्रतिशत) एवं छात्रा उन्नती सिंह पिता उमेश सिंह को 473 अंक (94.6 प्रतिशत), वाणिज्य संकाय में छात्र सत्यम द्विवेदी पिता शिवकुमार द्विवेदी को 433 अंक (86.6 प्रतिशत) एवं छात्रा आकांक्षा सिंह पिता धीरज सिंह को 443 अंक (88.6 प्रतिशत), कला संकाय में छात्र अमितेश शुक्ला पिता संतोष शुक्ला को 476 अंक (95.2 प्रतिशत) एवं छात्रा सरस्वती पाण्डेय पिता श्रवण पाण्डेय को 470 अंक (94 प्रतिशत), कृषि संकाय में छात्र सुमित कुमार सिंह पिता विजय बहादुर सिंह को 421 अंक (84.2 प्रतिशत) एवं छात्रा खुश्बू गुप्ता पिता राममिलन गुप्ता को 442 अंक (88.4 प्रतिशत), व्यावसायिक संकाय में छात्र अंकित सिंह पिता गजेन्द्र सिंह को 633 अंक (66.6 प्रतिशत) तथा गृह विज्ञान में छात्रा शिवानी शुक्ला पिता महेन्द्र शुक्ला को 382 अंक (76.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ