MP: पेटीएम से भीख लेने वाले मध्यप्रदेश के झुंझुन बाबा के पास है करोंडो की प्रॉपर्टी,अब लेना चाहते हैं हेलीकॉप्टर
भारत डिजिटलाइजेशन की तरफ कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है इस बात का अंदाजा इसी से हो जाता लगाया जा सकता है कि अब भीख मांगने वाले भी पेटीएम के माध्यम से पैसे ले रहे हैं. हैरान या हंसने वाली बात नहीं है ये बल्कि सच है.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित सुरखी में एक झुनझुन बाबा हैं. जो पेटीएम से भीख लेते हैं. अगर किसी के पास कैश ना हो तो वो बाबा को पैसे पेटीएम भी कर सकता है.
अब जरा बाबा के बारे में जान लें. भीख मांगने का काम करने वाले झुनझुन बाबा गरीबी के चलते भीख मांगने का काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो ये काम हैलीकॉप्टर लेने की तमन्ना के चलते कर रहे हैं. बाबा की इच्छा है कि उनके पास हैलीकॉप्टर हो. बस उसी सपने को पूरा करने के लिए भीख मांग रहे हैं.
बाबा का कहना है कि उन्होंने भीख मांगकर 40-50 लाख रुपए इकठ्ठा कर लिए हैं. इतना ही नहीं बाबा की इंदौर, सागर में प्रॉपर्टी भी है. बस अब बाबा हेलीकॉप्टर लेना चाहते हैं. जैसे ही हेलीकॉप्टर लेने के लिए पैसे हो जाएंगे बाबा खरीद लेंगे.
भीख मांगने के बर्तन पर लिखवा रखा है पेटीएम नंबर
बाबा के हाथों में एक बर्तन रहता है. इस बर्तन में जिसकी जो श्रद्धा होती है वो उतनी धनराशि डाल देता है. अगर किसी के पास कैश ना हो तो वो बाबा को पैसे पेटीएम भी कर सकता है. इसके लिए बाब ने भीख वाले बर्तन के ऊपर अपना पेटीएम नंबर लिखा हुआ है. इस नंबर पर कोई भी बाबा को पैसे भेज सकता है.
0 टिप्पणियाँ