MP News: मध्यप्रदेश के इन शिक्षकों की CM राइज स्कूल में की जाएगी पदस्थापना,आदेश जारी
भोपाल: मध्यप्रदेश में 4 साल से भी ज्यादा समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहें चयनित शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 1261 नवनियुक्त शिक्षकों के लिए पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रदेश भर में जगह-जगह पर स्थित सीएम राइज स्कूलों में की जाएगी।
12 विषयों के शिक्षकों को किया गया चयनित
राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कुल 12 विषयों उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों में नियुक्ति की जाएगी। इस नियुक्ति के माध्यम से हिंदी के 277, इंग्लिश के 222 राजनेतिक शास्त्र के 93 शिक्षक समेत अन्य विषयों के शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक इन 1261 पदों पर शिक्षकों का चयन पात्रता परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के हिसाब से किया गया है और जिनके अंक ज्यादा है उन्हें प्राथमिकता दी गई है।
सीएम 18 हजार शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
बता दें कि सरकार द्वारा लगातार शिक्षकों के हित में काम किया जा रहे हैं और उनकी मांगों को भी माना जा रहा है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सीएम शिवराज चार साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ