MP Mirchi Baba Arrested: दुष्कर्म के केस में आरेस्ट हुए मिर्ची बाबा,संतान प्राप्ति के लिए गई थी महिला
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने बहुचर्चित मिर्ची बाबा को रात में गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा के पास से मोबाइल मिला है जिसमें पोर्न मूवी थी। साथ ही महिलाओं के फोन भी दर्ज थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात को ग्वालियर के एस एस पी अमित सांघी को भोपाल पुलिस आयुक्त ने सूचना दी कि ग्वालियर के गिरगांव में मिर्ची बाबा भागवत कथा करने आए हैं उन पर एफ आइ आर दर्ज हो गई है। एस एस पी सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया। देर रात मिर्ची बाबा तक खबर पहुंच ग्ई कि उन पर भोपाल में एफ आइ आर हो गई है। बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया - रात में वह टीम लेकर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करने पहुंचे। उनके बारे में इनपुट था वह गोला का मंदिर स्थित होटल नारायनम में रुके है। वहां के लिए जब पहुंचे तब तक बाबा फॉरच्यूनर कार से निकल चुके थे। थोड़ी दूर ही पुलिस ने घेर किया। उन्हें पकड़ा गया फिर भोपाल पुलिस की टीम आई और भोपाल पुलिस के सुपुर्द उन्हें कर दिया गया।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के अनुसार रात में जब बाबा भाग रहा था और उसे पकड़कर इसका मोबाइल जब्त किया तो पुलिस अफसरों ने मोबाइल देखा। मोबाइल देखकर दंग रह गए। मोबाइल में कई पोर्न वीडियो मिलीं। साथ ही कई महिलाओं के नंबर मिले जिसमें उसने पति का नाम लिखकर उसके आगे बीवी लिख रखा था। पांच नंबर मिले जो फौजी की बीवी के नाम से सेव थे।
बताया जाता है कि भोपाल के गोविंदपुरा थाने में 17 जुलाई 2022 को रायसेन की एक महिला ने मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामले को दर्ज किया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और बाबा की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाने लगी। बताया जाता है कि भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि मिर्ची बाबा ग्वालियर में हैं। इसके बाद भोपाल पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम को लगाया। रात में होटल नारायणन के पास बाबा को पुलिस ने दबोच लिया।
कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मिर्ची बाबा को मंत्री का दर्जा प्राप्त था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि मिर्ची ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसी को लेकर आरोपी मिर्ची बाबा को पकड़ने के लिए भोपाल की पुलिस टीम बीती रात ग्वालियर पहुंची, जहां सुबह बाबा को एक होटल से गिरफ्तार कर ले गई है। पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। 28 वर्ष की महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं। वह निसंतान है। इस वजह से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने 17 जुलाई को भोपाल के मीनाल रेसीडेंसी' स्थित अपने कथित आश्रम में दुष्कर्म किया था। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। उसे बुलाकर इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मिर्ची बाबा पर आरोप लगाने वाली महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे शादी के चार साल बाद भी संतान नहीं हो रही थी। इस वजह से मदद के लिए वह मीनाल रेसीडेंसी स्थित मिर्ची बाबा के स्थान पर गई थी। यहां उसे नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। धमकाया भी कि अगर किसी को शिकायत की तो बच्चा पैदा नहीं होगा या विकारों के साथ पैदा होगा। महिला ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
कौन है मिर्ची बाबा
वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। साथ ही ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विजयी हुई। मिर्ची बाबा की जल समाधि पर सवाल उठे। इसके बाद वे गायब हो गए थे। फिर अपने वकील के माध्यम से भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की अनुमति मांगी, जिसे अमान्य कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ