MP: मध्यप्रदेश के BSP विधायक के घर चोरों ने बोला धावा काजू बादाम सहित अन्य सामान लेकर हुए रफूचक्कर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP: मध्यप्रदेश के BSP विधायक के घर चोरों ने बोला धावा काजू बादाम सहित अन्य सामान लेकर हुए रफूचक्कर


MP: मध्यप्रदेश के BSP विधायक के घर चोरों ने बोला धावा काजू बादाम सहित अन्य सामान लेकर हुए रफूचक्कर 


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोर बीएसपी विधायक के सूने पड़े सरकारी बंगले पर धावा बोलकर काजू-बादाम और राशन का अन्य सामान सहित कई चीजें चुराकर फरार हो गए.

घटना राजधानी के 74 बंगला इलाके की है.


दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई को यहां बंगला नंबर B-23 अलॉट है. पिछले करीब एक महीने से विधायक भोपाल से बाहर थीं, लेकिन सोमवार को जब वह वापस लौटीं तो देखा कि बंगले का ताला टूटा हुआ है.

अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने किचन में सेंध लगाकर किराने का काफी समान चोरी कर लिया है. इसमे काजू-बादाम, दाल-चावल, आटा समेत कई दूसरी खाने-पीने की वस्तुएं शामिल हैं. इसके अलावा बंगले पर लगी लाइट्स भी चोर चुराकर ले गए.

टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि विधायक रामबाई लंबे समय से भोपाल से बाहर थीं. इसी दौरान चोरों ने उनके बंगले को निशाना बनाया. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.

पॉश इलाके में है बंगला

आपको बता दें कि भोपाल का 74 बंगला इलाका बेहद ही पॉश माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अफसरों के बंगले हैं. यही नहीं, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी 74 बंगला इलाके में ही शासकीय आवास अलॉट हुआ है.



क्रेडिट:आज तक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ