सीधी नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते दबोचा,मचा हड़कंप
नगर पालिका कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने दी दबिश
आर.बी.सिंह राज, सीधी।
नगर पालिका परिषद सीधी कार्यालय में आज लोकायुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर सहायक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा 3 हजार रुपए रिश्वत लेने पर सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत को पकड़ा गया। आरोपी द्वारा ये रिश्वत मिट्टी के बर्तन बेंचने वाले बाहरी व्यक्ति से ली जा रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन किराए पर देने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें 2 हजार रुपए पूर्व में ही ले लिए गए थे और 3 हजार रुपए आज दूसरी किस्त में लिए जा रहे थे। जिसकी शिकायत पीडित द्वारा लोकायुक्त पुलिस टीम से की गई थी। जिस पर लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा शिकायत का परीक्षण किया गया। सत्य पाए जाने पर सहायक राजस्व निरीक्षक को रंगे हांथ दबोचनें की पूरी कार्ययोजना लोकायुक्त पुलिस टीम रीवा द्वारा बनाई गई थी। उसी के आधार पर आज नगर पालिका कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति निवासी परवलिया सड़क भोपाल पहुंचा और सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत को 3 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दिया। रिश्वत देने के बाद सुशील कुमार प्रजापति ने बाहर मौजूद लोकायुक्त पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा पाते ही लोकायुक्त पुलिस टीम के सदस्य तत्काल अंदर पहुंचे और उनके द्वारा आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक रामशिया साकेत को दबोच लिया गया। हांथ धुलाने पर उसके हांथ रंग गए और उसके कब्जे से रिश्वत की 3 हजार रकम भी जब्त की गई। लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बेटे कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी पूंछताछ के लिए सर्किट हाउस लाया गया था। आरोपी का बेटा भी नगर पालिका कार्यालय में संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता है। सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत की रिश्वतखोरी पूरे कार्यालय में लंबे अरसे से चर्चित रही है। काम कराने के लिए लोग इन्हें मुंह मांगी रिश्वत देने के लिए मजबूर थे। लोकायुक्त पुलिस टीम की दबिश कार्यावाई पड़ते ही समूचे नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया।
5 हजार की मांगी गई थी रिश्वत
शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं। इन्होंने 20 जुलाई को नगर पालिका परिषद सीधी में आवेदन प्रस्तुत कर 20330 फिट कुल 600 फीट जमीन को किराए पर लेने के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में नगर पालिका परिषद सीधी के सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत द्वारा जमीन के किराए के पैसों के अतिरिक्त 5000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा 2000 ले लिए गए थे 3000 रुपए आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है और इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 15 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। आरोपी आरआई व सह आरोपी कम्यूटर आपरेटर बेटे से जहां देर शाम तक पूंछतांछ चलती रही।
0 टिप्पणियाँ