मझौली में कल रोजगार शिविर का होगा आयोजन,जानिए योग्यता और नियम
मझौली। एसएससीआई/एसआईएस इंडिया कंपनियों द्वारा सुरक्षा गार्ड वह सुपरवाइजर पदों पर भर्ती कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराए जाने हैं विशेष भर्ती अभियान जिले भर में आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को मझौली विकासखंड अंतर्गत आजीविका भवन जनपद परिसर मझौली में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आजीविका मिशन विकासखंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह द्वारा बताया गया है कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए आजीविका मिशन के पहल पर कंपनियों द्वारा विशेष भर्ती अभियान चलाया गया है जो हर जनपद क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है कल 25 अगस्त को आजीविका भवन जनपद परिसर मझौली में कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष भर्ती अभियान में दसवीं पास से स्नातक तक के शिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं ।आयु सीमा 21 से 36 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर भजन 53 किलोग्राम होना आवश्यक है। जिसमें आवश्यक दस्तावेज योगता संबंधित प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, लाना आवश्यक है चयनित किए गए युवकों को350 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। समाचार पत्र के माध्यम से क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि आप अपने क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को प्रेरित का ज्यादा से ज्यादा यूवकों को इस विशेष भर्ती अभियान में सम्मिलित कर रोजगार का अवसर प्रदान कराने में सहयोग करें।
0 टिप्पणियाँ