चंदोहीडोल में धूमधाम से संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
संबोधन के दौरान भावुक हुए सरपंच पति
रंगारंग कार्यक्रम में लोक नृत्य की धमाकेदार रही प्रस्तुती।
मझौली,रवि शुक्ला।
जिले के जनपद पंचायत मझौली के सभी 53 ग्राम पंचायतों में एक साथ 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार को बड़े धूमधाम से शपथ ग्रहण एवं प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जहां सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं पंच शपथ ग्रहण रखते हुए ग्राम विकास की कार्य योजना की तैयारी में जुट गए। इसी कड़ी में जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदौहीडोल जहां 6 उम्मीदवार थे जिसमें 497 मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली महिला सरपंच प्रियंका रोहणी रमण मिश्रा ने उप सरपंच एवं पंचों के साथ शपथ ग्रहण की। यहां व्यक्तित्व के आधार पर हुई ऐतिहासिक जीत से अनुमान लगाया जा रहा था कि बड़े अधिकारी एवं नेता जरूर पहुंचेंगे शायद इसी को लेकर बड़ी तैयारी की गई थी। संगीतकार एवं कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में गीत गानों एवं गजलों के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जहां दिन ढलते तक निर्वाचित प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों द्वारा बड़े अधिकारियों एवं नेताओं का इंतजार किया जाता रहा लेकिन खंड स्तर के बड़े अधिकारी एवं नेता इस ग्राम पंचायत में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाए रखें। जहां पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शपथ दिलाई गई।भले ही चाहे छोटे स्तर के कर्मचारी पत्रकार शामिल हो कार्यक्रम को रोचक बना दिए हो।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि जिला स्तर के अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम हमेशा इसी पंचायत में होते आ रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कार्यरत कर्मचारी भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते होंगे।
संबोधन के दौरान भावुक हुए सरपंच पति:-
सपथ ग्रहण के दौरान सरपंच पति रोहणी रमण मिश्रा भावुक हो गए उनकी आंखों में आंसू आ गए उन्होंने कहा कि हम चंदोहीडोल के सभी जनता जनार्दन का हमेशा ऋणी रहूंगा,इनका ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा, जब उनकी आंखों में खुसी के आंसू निकले तो सरपंच प्रियंका मिश्रा के भी आंखों में आंसू आ गए और वहीं सामने बैठी जनता के आंखों में खुसी की लहर थी। उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा अपने पंचायत के जनता की सेवा करता रहूंगा, साशन के सभी योजनाओं का लाभ पंचायत के सभी लोंगो को लाभ दिलवाने में भरपूर सहयोग करता रहूंगा। आपको बता दें कि रोहणी रमन मिश्रा पूर्व सरपंच थे और युवा मोर्चा मण्डल मड़वास के अध्यक्ष भी हैं। इन्होंने कई वर्षों से अपने पंचायत एवं अन्य पंचायत के लोंगो का भरपूर सहयोग करते आ रहे हैं।
इन लोंगो की रही उपस्थिती:-
सपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, व खण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन लोक गायन में निपुण ग्राम पंचायत के सचिव कनक द्विवेदी द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से , नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी ( छोटू),
अधिवक्ता संघ मझौली के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह,
जनपद के बाबू राजेश्वर तिवारी, सुनील तिवारी, उपयंत्री इंद्र लाल, ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच रोहिणी रमण मिश्रा, पत्रकार धिरेश मिश्रा, अभिलाष तिवारी, अरविंद सिंह, अमित मिश्रा, राजेश सिंह, रवि शुक्ला, अपिल सिंह, पंकज सिंह, रामेश्वर द्विवेदी, लकी ओबराय आदि के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं महिला पुरुष लोग भारी तादाद में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ