मझौली कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अभिभावक से की गई अभद्रता,थाने पहुंची शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अभिभावक से की गई अभद्रता,थाने पहुंची शिकायत




मझौली कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अभिभावक से की गई अभद्रता,थाने पहुंची शिकायत


मझौली,रवि शुक्ला।

 सीधी जिला अंतर्गत मझौली से है जहां  कॉलेज प्राचार्य की अभद्रता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बहन की टीसी लेने गए भाई से अभद्रता की जिसकी लिखित शिकायत थाने में करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। शिकायत पत्र के अनुसार नेबूआ निवासी पंकज सिंह अपनी बहन की टीसी लेने कॉलेज गए हुए थे जिसकी प्रक्रिया की जानकारी बाबू के अनुपस्थित में प्राचार्य के पास गए। सामान्य बातचीत प्राचार्य भड़क गए। गुंडागिरी पर उतारू होते हुए अभद्रता पूर्वक बाहर निकलवाने पर उतारू हो गए।यह कोई पहला मामला नहीं है जिसकी प्राचार्य द्वारा गुंडागर्दी पर उतारू होते हुए अभद्रता की गई हो बल्कि जब से इन्होंने पदभार संभाला है कॉलेज से तरह तरह की घटनाएं लगातार निकल कर सामने आ रही है


कुछ दिन पहले मीडिया के साथ भी की गई थी अभद्रता


अभी कुछ दिन पूर्व चोरी से बेची जा रही फर्नीचर एवं सामग्री की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मी से चोरी पकड़े जाने पर प्राचार्य अभद्रता करते हुए संपूर्ण समाचार पत्रों को मात्र नेगेटिव खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए विकास कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक को परमिशन देने की बात कह डाली ।जिसकी शिकायत मीडिया कर्मी द्वारा थाने में की गई थी। तथा क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम को पत्रकारों द्वारा आवेदन पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन किसी तरह की कार्यवाही न होने से प्राचार्य का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो एक बार पुनः विवादों के घेरे में फंस रहे हैं। प्राचार्य की इस क्रियाकलाप से कॉलेज की छात्र छात्राएं भयभीत रहती हैं। नाम ना उजागर करने का आग्रह करते हुए मीडिया को प्राचार्य की क्रियाकलाप से अवगत कराया गया। इतना ही नहीं इनके नियत और चरित्र पर भी सवाल उठ रहा है। अब देखना होगा जबकि प्राचार्य द्वारा अपने पदीय दायित्व का निर्वहन ना करते हुए लगातार गुंडागर्दी एवं अभद्रता की जा रही है। जिससे इकलौते कॉलेज कॉलेज का वातावरण दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है शासन प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही कवायत करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ