अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा डांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर, मरीज परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा डांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर, मरीज परेशान


अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा डांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर, मरीज परेशान

एक दशक बीत जाने के बाद भी नसीब नहीं हुआ पहुंच मार्ग

डॉक्टर का राह जोहते रहते हैं बैतन्नि पारकर दवा कराने आए मारीज।

 मझौली। मामला जिले के मझौली उपखंड का है जहां लोगों की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस का ताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डागा में देखने को मिला। अतिक्रमण से ग्रसित यह स्वास्थ्य केंद्र अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है। बता दें कि एक दसक पूर्व से संचालित स्वास्थ्य केंद्र को अभी तक पहुंच मार्ग नसीब नहीं हुआ है। लोगों को दवा कराने के लिए कीचड़ युक्त पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है यहां तक की डोली खटोली में ले जाने में भी परेशानी होती है। वहीं अतिक्रमण कारी इतने बलशाली है कि स्टाफ के निवासीय भवनों में अतिक्रमण कर ताला लगाने से भी परहेज नहीं किए हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर जुताई कर फसल की बुवाई भी किए हुए हैं। लोगों की माने तो यहां पदस्थ डॉक्टर भी मनमानी पर उतारू है हफ्ते में दो-तीन दिन में उपस्थित होते हैं। कोई निश्चित समय नहीं रहता कब आएंगे कब जाएंगे केवल 2 कर्मचारी ड्रेसर एवं फार्मासिस्ट यहां दिखते हैं। तीन चार सौ मीटर कीचड़ युक्त रास्ते पारकर दवा कराने आए मरीजों को जर्जर भवन में जान जोखिम में डाल डॉक्टर का राह जोहनी पढ़ती है। लोगों के सूचना पर 24 अगस्त 2022 को जायजा लेने पहुंचे मीडिया कर्मी खुद वहां का हालत देख भोवचक्के रह गए। 11 ---11:30 रहे होंगे डॉक्टर अभी तक वहां नहीं पहुंचे थे मरीज इंतजार करते मिले। लोगों द्वारा बताई गई स्थित ठीक उसी तरह मिली स्वास्थ्य केंद्र में केवल 2 कर्मचारी जर्जर भवन में बैठे मिले मरीज भी डॉक्टर का इंतजार करता मिला।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर कभी कभार ही यहां पहुंचते हैं जो कुछ समय रुकने के पश्चात पुनः रफूचक्कर हो जाते हैं। यही दो कर्मचारी यहां रहते हैं जो कुछ हो सकता है उपचार भी करते हैं। एक तो पहुंच मार्ग ना होने के कारण तीन चार सौ मीटर कीचड़ युक्त रास्ते पारकर किसी तरह आते हैं लेकिन डॉक्टर के अनुपस्थित के कारण सही उपचार नहीं मिल पाता।वही उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भवन की हालत दिखाते हुए बताया गया कि यहां एक आदिवासी परिवार द्वारा अतिक्रमण किया गया है चारों तरफ जुताई कर फसल की बुवाई की गई है यहां तक की डॉक्टर एवं नर्स के रहासी रूमों को अपने कब्जे में ले लिया है। भूसा एवं कंडा रखा हुआ है।भवन का मरम्मत कार्य भी नहीं कराने दिया जाता हम लोगों को जान जोखिम में डालकर यहां बैठना पड़ता है। डॉक्टर के अनुपस्थित का कारण पूछे जाने पर बताया गया कि हफ्ते में तीन-चार दिन आते हैं शायद मड़वास में भी ड्यूटी है वहां रहते हो। जिसकी जानकारी जब प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थित की जानकारी एसडीएम एवं तहसीलदार को दी गई है आश्वासन मिला है कि स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पहुंच मार्ग बनवाया जाएगा।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर गुरू प्रसाद द्विवेदी पदस्थ हैं इनकी ड्यूटी अन्य कहीं नहीं है हमें भी लोगों द्वारा शिकायत मिली है जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधी को दी गई है साथ ही शो कॉज नोटिस जारी की गई है। अब देखना होगा जबकि आज स्वास्थ्य लोगों की मूलभूत आवश्यकता है इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर शासन प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करता है।

इनका है कहना-

1- पहुंच मार्ग ना होने से जाने आने में काफी कठिनाई होती है यहां तक की डोली खटोली में लेकर चलते भी नहीं बनता डॉक्टर हफ्ते में तीन-चार दिन आते हैं समय कोई निश्चित नहीं होता इंतजार करना पड़ता है।

विनोद कुमार केवट
डागा।

2-पैदल चलकर किसी तरह पहुंचा हूं ।दवा कराने आया हूं डॉक्टर अभी नहीं आए हैं डॉक्टर के इंतजार में बैठा हूं  आएंगे या ना आएंगे हमे जानकारी नहीं है।

प्रेम लाल यादव
 मरीज, मुढहेरिया

3--प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन काफी जर्जर है जान जोखिम में डालकर हम लोग कार्य करते हैं एक आदिवासी परिवार द्वारा चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है यहां तक की निवासी रूमों में कब्जा कर लिया गया है भवन का मरम्मत कार्य भी नहीं कराने दिया जाता भवन काफी जर्जर है पानी रिस रहा है छत में भी पानी भरा है डॉक्टर हफ्ते में तीन-चार दिन आते हैं शायद मड़वास में रहते हो।

चंदन तिवारी 
फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांगा।

4--प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिक्रमण एवं पहुंच मार्ग के लिए लिखित एवं मौखिक रूप में राजस्व अधिकारियों को अवगत कराया गया  है जिससे जल्द निजात दिलाने की बात कही गई है। मार्ग के लिए सरपंच से बात की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ गुरू प्रसाद द्विवेदी पदस्थ है पूर्व में मड़वास में पदस्थ थे लेकिन विगत तीन-चार माह से वहां से मुक्त है लोगों द्वारा मुझे भी बताया गया है। जिस संबंध में पदस्थ डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी की गई है साथ ही सीएमएचओ साहब को भी अवगत कराया गया है। आज की जानकारी हमें नहीं है क्यों नहीं रहे पता कर कार्यवाही की जाएगी।

डॉ राकेश तिवारी
 प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ