नगर परिषद मझौली: पी आई सी के समिति से सदस्यों का इस्तीफा,भंग हो सकती हैं दो नवगठित समिति

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर परिषद मझौली: पी आई सी के समिति से सदस्यों का इस्तीफा,भंग हो सकती हैं दो नवगठित समिति

नगर परिषद मझौली: पी आई सी के  समिति से सदस्यों का इस्तीफा,भंग हो सकती हैं दो नवगठित समिति


मझौली।नगर परिषद मझौली में अध्यक्ष द्वारा पी आई सी (प्रेसिडेंट इन काउंसिल)समितियों का गठन कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 12 अगस्त 2022 को पत्र जारी कर विभिन्न समितियों में शामिल किए गए पार्षदों को सूचित करने का लेख  किया गया था जिसकी सूचना जारी करने के बाद 24 अगस्त को "जल कार्य सीवरेज स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग" एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग" में सदस्य के रूप में शामिल किए गए पार्षद गोविंद साकेत, पार्वती कोल एवं  संध्या यादव द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखित त्याग पत्र पेश  कर मांग की गई है कि उन्हें गठित समिति में शामिल न किया जाए। स्वतंत्र रूप से पार्षद पद पर ही रह कर अपने वार्ड तथा वार्ड वासियों की सेवा करना चाहते हैं। जिसका त्यागपत्र सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप में वायरल किए गए हैं  जिसने कतिपय कारणों का लेख होना अंकित किया गया है लेकिन चर्चा है कि पार्षदों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया गया है कि आपने चाहे तो एवं सगे संबंधियों को अध्यक्ष द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है हम लोगों को मात्र सदस्य बनाया गया है। इसलिए समिति में शामिल नहीं होना चाहते हैं। अगर ऐसी स्थित है तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दो समिति जल कार्य सीवेरज, स्वच्छता, एवं ठोस  अपशिष्ट प्रबंधन, तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा भंग हो सकती है।

इनका कहना है


अध्यक्ष के पत्र के अनुसार हमने समिति गठित कर सदस्यों एवं प्रभारियों को पत्र भेज सूचित किया था जिसमें आज 24 अगस्त को तीन पार्षद द्वारा समित सदस्यों से त्यागपत्र दिया गया है जिसे मेरे द्वारा अध्यक्ष को भेज दिया गया है।

राजेश सिंह भदौरिया 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ