रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय वेतन सहित पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय वेतन सहित पढ़िए पूरी रिपोर्ट



रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय सहित पढ़िए पूरी रिपोर्ट



अर्नब गोस्वामी एक ऐसा टीवी एंकर है जो अपनी डिबेट करने की कला से अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं। वो जो भी बोलते हैं To the point बोलते हैं और सब बातों को सच्चाई से रखना ही बेहतर समझते हैं। उनका एक फेमस डायलॉग Nation Wants to Know ने पूरे भारत में धूम मचा दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपने शो पर भले ही दूसरों को बोलने नहीं देते लेकिन असल जिंदगी में वो दूसरों की बातों को सुनते हैं और वह हर अच्छे लिसनर्स हैं। वह बहुत अच्छा गाना भी गाते हैं और भूपेन हजारिका उनके फेवरेट जायेगें। तो चलिए जानते हैं कि अर्नब गोस्वामी कौन है।

जन्म :- 

अर्नब गोस्वामी का जन्म 9 अक्टूबर 1973 में गुवाहाटी, असम में हुआ। उनके पिता का नाम मनोरंजन गोस्वामी है और वह एक रिटायर्ड कर्नल हैं। उनकी मां का नाम सुप्रभा गोस्वामी है। उनके पिता बीजेपी के एक मेंबर भी रह चुके हैं और उन्होंने 1998 लोकसभा चुनाव में एक बीजेपी कैंडिडेट के रूप में हिस्सा लिया और वहां उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट भुवनेश्वर कलिता को शिकस्त दे दी। अगर उनके दादा की बात करें तो उनके दादा का नाम रजनीकांत गोस्वामी है। वे कांग्रेस के लीडर थे और एक वकील भी थे। वह भारतीय स्वतंत्र कार्यकर्ता भी रहे हैं। उनके अंकल सिद्धार्थ भट्टाचार्य गुवाहाटी ईस्ट से बीजेपी विधायक थे।

शिक्षा :-
 देखा जाए तो अर्नब का पूरा परिवार की पॉलिटिक्स के इर्द गिर्द घूमता है और शायद इसीलिए अर्नब में बोलने की इतनी बेहतरीन कलाई है क्योंकि परिवार का प्रभाव इंसान पर सबसे अधिक रहता है। अर्नब के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे इसलिए अर्नब को अलग अलग शहरों में जाना पड़ता था और उन्होंने अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की। अरनब ने अपनी बैचलर डिग्री सोशियोलॉजी में हिंदू कॉलेज से ली है जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। उनको ये डिग्री में ऑनर्स भी मिला है। अर्नब ने फिर अपनी मास्टर्स सोशल एंथ्रोपोलॉजी में सेंट एंटनी स्कूल से की जो कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आता है। इस कॉलेज का इंग्लैंड में होने की वजह से उनको जिंदगी में नया पर्सपेक्टिव मिला और चीजों को अच्छे से समझने की क्षमता प्राप्त हुई।

करियर :-

 पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने 1995 में जर्नलिस्ट के रूप में द टेलीग्राफ अखबार से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें इस संस्था में काम करने में रास नहीं आया और वो एक साल से कम समय में ही द टेलीग्राफ छोड़ टीवी न्यूज NDTV 24*7 से जुड़ गए। यहां वह डेली न्यूज़ शो में एंकरिंग करने लगे और साथ ही डीडी मेट्रो पर टेलीकास्ट होने वाली News to night की भी एंकरिंग करने लगे। बेहतर काम के कारण जल्दी ही उन्हें NDTV की कोर में शामिल कर लिया गया जिसमें उन्हें सीनियर एडिटर बनाया गया। जो चैनल पर प्रसारित होने वाले सभी कॉन्टेंट के लिए जिम्मेदार होते थे। इसी कारण वे डीडी मेट्रो छोड़कर NDTV के लिए 24*7 काम करने लगे। अब वे डेली न्यूज़ ने उसके साथ साथ NDTV के प्राइम शो न्यूज़ नाईट को भी होस्ट करने लगे। यहां उन्हें अपने उम्दा कार्य के लिए 2004 में Asia’s best news anchor के रूप में एशियन टेलीविजन अवॉर्ड मिला। 2006 में अर्णब गोस्वामी ने NDTV की नौकरी छोड़ दी और Times now को Editor in chief और एक एंकर के रूप में जॉइन कर दिया।

अर्नब Times now चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले लाइव न्यूज प्रोग्राम News Hours को होस्ट किया करते थे, जिसमें दुनिया की जानी मानी हस्तियां जैसे परवेज मुशर्रफ और राहुल बजाज जुड़े थे। साथ ही वे स्पेशल इंटरव्यू प्रोग्राम Frankly speaking with Arnab प्रोग्राम को भी होस्ट कर चुके थे जिसमें वो बेनजीर भुट्टो, हामिद करजई, दलाई लामा, हिलेरी क्लिंटन और सोनिया गाँधी जैसी दुनिया की बड़ी पर्सनालिटी इसका इंटरव्यू लेते थे। अर्नब गोस्वामी की लाइव न्यूज एंकरिंग की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वह बिना स्क्रिप्ट के ही कुछ ऐसी तेज तर्रार सवाल पूछ लेते थे जिसका जवाब देने वाला सोच में पड़ जाता था। साथ ही वो सवाल पूछने के साथ साथ अपने अग्रेशन का भी गजब का प्रदर्शन करते हैं जो देखते ही बनता है। यही कारण है कि लोग उनके न्यूज प्रेजेंटेशन स्टाइल के बड़े दीवाने हैं। लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि यूटयूब पर अर्णब गोस्वामी की वीडियो अपलोड होते ही कुछ ही घंटों में लाखों लोगों द्वारा देखी जाती है और उनके द्वारा होस्ट किये गये न्यूज प्रोग्राम की टीआरपी दूसरे न्यूज प्रोग्राम्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।

1 नवंबर 2016 को खबर आई कि अर्णब गोस्वामी ने Times now को छोड़ दिया है। इसकी वजह बताई गयी कि वे कॉरपोरेट घरानों के साथ मिलकर खुद का न्यूज चैनल स्थापित करना चाहते हैं। वैसे उनका सपना है कि भारत में भी बीबीसी और सीएनएन की तरह ग्लोबल न्यूज चैनल हो, जिसकी मान्यता पूरे विश्व में हो। शायद यही वजह है कि वो अपना न्यूज चैनल स्थापित कर चुके हैं जिसका नाम है रिपब्लिक टीव । ये चैनल 6 मई 2017 को फ्री टू एयर चैनल के रूप में लॉन्च करा गया था। चैनल के लॉन्च होने के बाद लगातार सौ हफ्तों तक यह चैनल इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड इंग्लिश न्यूज चैनल बना रहा था।

वेतन
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और मुख्य सम्पादक हैं अर्नब गोस्वामी भारत के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले दूसरे समाचार एंकर हैं इनकी वार्षिक सेलरी 12 कड़ोर रुपये है


दोस्तो इसके अलावा हाल ही के कुछ वक्त से अर्नब गोस्वामी को कई समूहों से क्रिटिसिज्म भी मिल रहा है। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि वो फिलहाल की रूलिंग पार्टी के हितों में रहकर काम करती हैं और अपने प्राइम शो में देश की जरूरी समस्याओं के बारे में टिप्पणी नहीं करते। अर्नब की मानें तो उनकी सच्चाई दुनिया के सामने रखने की वजह से कई बार उनको जान से मारने की धमकियां भी मिली है लेकिन अर्नब भी इन सब घटनाओं का अपने समाचार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया। उनको Society Young Achievers Award, Assamese of the Year, Ramnath Goenka Award भी मिला है।


डिस्क्लेमर:- इसमें दी गई जानकारी कुछ वेबसाइटो के पर मौजूद जानकारी के आधार पर ली गई है,हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ