विकाश खण्ड समनवयक ने प्राइवेट स्कूलों की व्यवस्था की जांच के लिये गठित की टीम
सीधी जिले के कुसमी जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों की अव्यवस्थाओं को लेकर मीडिया मे खबर प्रकाशन किया गया था जिसमें कई अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था कि निजी स्कूलों में न तो खेल मैदान है न कोई अन्य सुविधा,यहां तक कि बिना प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको को अध्ययन अध्यापन के लिए रखा गया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी में पदस्थ विकासखंड समन्यवक अंगिरा द्विवेदी ने जांच टीम गठित कर दिया है।
जिसमें बृजलाल सिंह बीएसी एवं महेंद्र अहिरवार उपयंत्री जांच दल में शामिल हैं उक्त अधिकारियो के साथ संबंधित साला के नोडल अधिकारी दोनों जन शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा नामांकित एक शिक्षक उक्त जांच दल के सदस्य होंगे। जांच दल अशासकीय शाला में आरटीई के तहत प्रवेश बच्चों के सत्यापन,भवन कक्षा बैठक व्यवस्था,पेयजल शौचालय, शिक्षण व्यवस्था आदि की निर्धारित प्रपत्र में जांच करेंगे तथा पालन प्रतिवेदन 10 दिवस के अंदर बीआरसी कार्यालय में भेजेंगे।बताते चले कि विकासखंड समन्वयक का यह आदेश अभिभावकों एवं छात्रो के लिये एक वरदान सावित हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ