मझौली प्राचार्य रमेश तिवारी की नम आंखों से हुई विदाई,न्यायधीश, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी रहे उपस्थित
मझौली,रवि शुक्ला।
लगभग 35 -36 वर्ष से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे मझौली जनपद क्षेत्र के तिवारी ब्यौहर परिवार के हंसमुख मिजाज के धनी, निष्ठा पूर्व आपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले , ताला निवासी रमेश तिवारी प्राचार्य सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली रहते हुए सेवा अवधि पूर्ण कर विगत 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए । जिनके सेवानिवृत्त होने पर स्कूल स्टाप एवं राज्य अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वाधान में बृहद विदाई समारोह कार्यक्रम सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली के प्रांगण में न्यायधीश सुधीर सिंह राठौर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सीधी नवल सिंह, डीपीसी राकेश सिंह, एपीसी रमसा सुजीत मिश्रा,एडीसी रमसा अशोक तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।जहां से नम आंखों से श्री तिवारी को विदा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस दौरान श्री तिवारी के साथ अतिथियों द्वारा भागीदारी निभाई गई। एवं उप प्राचार्य सीएम राइज स्कूल केएल विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागतभाषण एवं के माध्यम से स्वागत सम्मान किया गया। तथा स्कूल स्टाफ के शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में अतिथियों द्वारा श्री तिवारी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को बारी बारी से उपस्थित मंचासीन शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक गणों द्वारा संबोधित किया गया जहां पर श्री तिवारी के गुण, व्यक्तित्व एवं कार्य व्यवहार की जमकर सराहना की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायधीश सुधीर सिंह राठौर द्वारा कहा गया कि हमने देखा तो नहीं पर सुना जरूर था पर आज जो सम्मान श्री तिवारी जी को मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि जो सुन रहा था वह कहीं ना कहीं सत्यता पर आधारित था। साथ ही उपस्थित सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक गणों से "प्राचार्य गीता रानी " फिल्म देखकर उसका अवलोकन करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा गीत गानों के साथ अन्य कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। आयोजितश्री तिवारी के विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान मझौली उपखंड के घरभरा विद्यालय में सेवा दे रहे छत्रपाल सिंह प्रधान अध्यापक के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्य सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली केएल विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री तिवारी का पूरा परिवार मौजूद रहा जहां पर शिक्षक संघ द्वारा गाजे बाजे के साथ इनके परिवार के साथ श्री तिवारी को नम आंखों से विदा किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया सम्मान
रमेश तिवारी प्राचार्य सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचे श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के उपाध्यक्ष राम भूषण तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह आपने संघ पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त प्राचार्य रमेश तिवारी एवं प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत , वंदन अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थिती
विदाई समारोह कार्यक्रम में न्यायधीश सुधीर सिंह राठौर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सीधी नवल सिंह, डीपीसी राकेश सिंह, एपीसी रमसा सुजीत मिश्रा, एडीसी अशोक तिवारी, आईटी सेल समन्वयक सीधी विनय मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक राजकरण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मझौली वीडी रावत, बीआरसीसी, राकेश मिश्रा, प्राचार्य कन्या राजेंद्र सिंह, उप प्राचार्य सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन प्रेम नारायण मिश्रा, राज्य अध्यापक संघ अध्यक्ष पद्मधर द्विवेदी, खंड विष्णुधर दुवेदी, प्राचार्य ताला, चमराडोल, पांड, नेबूहा, बड़का डोल, डांगा,खडौरा,पथरौला, के साथ खंड शिक्षा कार्यालय अंतर्गत कार्यरत शिक्षक -शिक्षिकाएं स्कूली छात्र छात्राएं , तिवारी परिवार, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ