आज तक टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप कौन हैं जानिए जीवन परिचय, सहित अन्य पूरी रिपोर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज तक टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप कौन हैं जानिए जीवन परिचय, सहित अन्य पूरी रिपोर्ट



आज तक टीवी  एंकर अंजना ओम कश्यप कौन हैं जानिए जीवन परिचय, सहित अन्य पूरी रिपोर्ट



भारत के सबसे बड़े टीवी न्यूज़ चैनल आज तक की न्यूज़ एंकर और भारतीय पत्रकार अंजना ओम कश्यप को अपने तेजतर्रार सवालों के लिए जाना जाता है। रोजाना शाम को अंजना ओम कश्यप अपने शो ‘हल्ला बोल’ में देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों से सवाल-जवाब करती हैं। इसके अलावा अंजना ओम कश्यप को आज तक की ‘खास रिपोर्ट’ के लिए भी जाना जाता हैं। अंजना ओम कश्यप Executive Editor of Aaj Tak भी है।

अंजना ओम कश्यप का जन्म कब हुआ? (anjana om kashyap date of birth) – 

अंजना ओम कश्यप का जन्म 12 जून 1975 को झारखंड की राजधानी राची में हुआ था।

अंजना ओम कश्यप की शिक्षा (anjana om kashyap education) – अंजना ओम कश्यप ने अपनी स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल रांची से पूरी की है। इसके बाद अंजना ओम कश्यप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में और दिल्ली स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क्स से सामाजिक कार्यों में स्नातकोत्तर किया है। उन्होंने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

अंजना ओम कश्यप के पिता का नाम (anjana om kashyap father name) – 

अंजना ओम कश्यप के पिता का नाम स्वर्गीय ओम प्रकाश तिवारी है। अंजना ओम कश्यप के पिता पूर्व रक्षा अधिकारी रहे हैं।

अंजना ओम कश्यप के पति कौन हैं? (anjana om kashyap husband name) – 

अंजना ओम कश्यप के पति का नाम मंगेश कश्यप है और वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सीवीओ हैं। अंजना ओम कश्यप का एक बेटा और बेटी भी है।

अंजना ओम कश्यप का करियर (anjana om kashyap career) –

 अंजना ओम कश्यप ने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2003 में दूरदर्शन के न्यूज़ शो ‘आँखों देखी’ से की थी। इसके बाद अंजना ओम कश्यप ने न्यूज़ चैनल ‘ज़ी न्यूज़’ में काम करने लगी। साल 2007 में अंजना ओम कश्यप ने ‘ज़ी न्यूज़’ को छोड़कर न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ 24’ में चली गई। ‘न्यूज़ 24’ पर अंजना ओम कश्यप का डिबेट शो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद अंजना ओम कश्यप ने ‘स्टार न्यूज़’ में किया और फिर ‘आज तक’ के साथ जुड़ गई। ‘आज तक’ से जुड़ने के बाद अंजना ओम कश्यप के न्यूज़ शो ‘राजतिलक’, ‘हल्ला बोल’ और ‘खास रिपोर्ट’ को काफी पसंद किया गया है।

अंजना ओम कश्यप के विवाद (anjana om kashyap controversy) –

 अंजना ओम कश्यप ने फिल्म पद्मावत को लेकर हुए विवाद पर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी।

अंजना ओम कश्यप का वेतन कितना है? (anjana om kashyap income per month) –

 इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार anjana om kashyap salary हर महीने लगभग 25 लाख रुपए हैं।
अंजना ओम कश्यप के पुरस्कार (anjana om kashyap awards) –

अंजना ओम कश्यप को राष्ट्रीय टेलीविजन पुरस्कार में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर चुना जा चुका है।
अंजना ओम कश्यप को साल 2014 में ITA द्वारा सर्वश्रेष्ठ एंकर चुना गया था।
अंजना ओम कश्यप को साल 2015 में ENBA अवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ एंकर चुना गया था।
अंजना ओम कश्यप को साल 2015 में IMWA अवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ एंकर चुना गया था।
अंजना ओम कश्यप को इंडिया टुडे के चेयरमैन का उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अंजना ओम कश्यप को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।


डिस्क्लेमर:- इसमें दी गई जानकारी कुछ वेबसाइटो के पर मौजूद जानकारी के आधार पर ली गई है,हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ