शेर गांव में विशाल भण्डारा के साथ हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष का किया गया सम्मान
रवि शुक्ला मझौली।
जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौहानन टोला के कालिका देवी मंदिर भवनिहा तलाब परिसर में गत सोमवार को रामचरितमानस(सुन्दरकाण्ड)पाठ का आयोजन किया गया था। तत्पश्चात मंगलवार को रामचरितमानस के समापन उपरांत भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मझौली व कुशमी जनपद अंतर्गत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव जीत लेना एक अलग बात है। किन्तु निर्वाचित होने के बाद अपने दायित्वों एवं आम जनता की सेवा करना सबसे कठीन काम है। इसलिए आप सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मेरा निवेदन है कि अब चुनाव का समय गुजर गया है। अब आप लोग सभी को एक नजरिया से देखते हुए आम जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं करें एवं अपने दिमाग से यह बात निकाल दें कौन हमें वोट दिया कौन नहीं दिया। अब आप लोग प्रत्यासी नहीं जनता के सेवक हैं। कार्यक्रम के बाद उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, चिंतामणि तिवारी, जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह बेबी, श्रीमती कमलेश सिंह, एड. रंजना मिश्रा, विष्णु बहादुर सिंह, कुमारी सोनम सिंह सिंगरौली, नीता कोल जिला पंचायत सदस्य, एड. महेंद्र सिंह, विनोद वर्मा विनय मिश्रा, प्रदीप दीक्षित, भूपाल सिंह, ललित श्रीवास्तव, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ