शंकर प्रसाद गुप्ता बने नगर परिषद अध्यक्ष, भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी लवकेश सिंह को किये पराजित
मझौली-सीधी।
नगर परिषद मझौली में जब पार्षदों के निर्वाचन का परिणाम आया तब 15 वार्डों में से 11 वार्ड में भाजपा पार्षद निर्वाचित हुए और कांग्रेस 2 एवं निर्दलीय 2 प्रत्याशी जीत हासिल किया। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा से निर्विरोध प्रत्याशी अध्यक्ष निर्वाचित हो सकता है लेकिन जिस तरह राजनीतिक घटनाक्रम नाटकीय मोड़ लिया और भाजपा को एकतरफा जीत दिलाने व जिनके नेतृत्व में ऐसी जीत हासिल हुई इसको प्रचारित और सत्यापित करने वाले भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी लवकेश सिंह के पराजय का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस छोड़ चुनाव के ठीक पहले भाजपा की सदस्यता लेकर पार्षद निर्वाचित शंकर प्रसाद गुप्ता जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
बताते चलें कि 10 अगस्त को पार्षदों के द्वारा परिषद का अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की तिथि नियत की गई थी उसी के तहत निर्वाचन अधिकारी सुरेश अग्रवाल एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी वीके पटेल तहसीलदार के द्वारा परिषद कार्यालय में निर्धारित समय 10:30 बजे से पुलिस सुरक्षा के बीच निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए लवकेश सिंह को अधिकृत किया गया था जिनके द्वारा नामांकन भरा गया और दूसरे दावेदार के रूप में भाजपा से ही निर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा भी नामांकन जमा किया गया और मतदान के बाद परिणाम सार्वजनिक किया गया जिसमें शंकर प्रसाद गुप्ता को 08 मत हासिल हुए जबकि लवकेश सिंह को 07 मत ही प्राप्त हुए इस प्रकार एक मत से श्री गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
भाजपा से उदय भान यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित:-
अध्यक्ष के निर्वाचन के ठीक बाद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद निर्वाचित संध्या जगतभान यादव के द्वारा नामांकन जमा किया गया जबकि दूसरे दावेदार उदयभान यादव जो वार्ड नंबर 7 से भाजपा के सिंबल से पार्षद निर्वाचित हैं उनके द्वारा नामांकन जमा किया गया और मतदान उपरांत उसी तरह परिणाम रहा जिसमें उदयभान यादव को 08 मत जबकि संध्या यादव को 07 मत हासिल हुए इस प्रकार एक मत से श्री यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
चुनाव पूर्व के घटनाक्रम रहे सुर्खियों में
ध्यान रहे कि जैसे ही पार्षद निर्वाचित हुए तबसे एक ओर जहां अध्यक्ष पद के दावेदार लवकेश सिंह द्वारा 6 पार्षदों को भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करा कर यह साबित करने का प्रयास किया गया कि उनके साथ पार्षद हैं उन्हें अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत किया जाए वहीं भाजपा से ही वार्ड नंबर 9 से निर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता भी 6 पार्षदों के साथ जिनमें चार भाजपा के और दो निर्दलीय को लेकर प्रदेश संगठन के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं विश्वास सारंग से मुलाकात कर चुनावी वस्तुस्थिति को अवगत कराते हुए अपनी दावेदारी को लेकर चर्चा किए थे जिसे सोशल मीडिया में शेयर किया गया।इतना ही नहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास पार्षदों के साथ लिखित शिकायत किया था जिसमें लवकेश सिंह एवं उनके सहयोगीयों द्वारा धमकाए जाने का आरोप लगाकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी वहीं वार्ड नंबर 1 से अनीता अजीत कंजर को भाजपा में सदस्यता दिलाने का फोटो भी शेयर किया गया जबकि दूसरी तरफ उक्त महिला पार्षद का सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसे एवं उसके परिवार को लवकेश सिंह से खतरा है जो तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं और उसके सगे संबंधी को जेल भिजवा दिए हैं इसलिए पुलिस प्रशासन से एवं स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की गई ताकि वह निष्पक्ष मतदान कर सके। कमोबेश इसी प्रकार का वीडियो पार्षद अवधेश कोल का भी शेयर किया गया जिसके द्वारा भी निष्पक्ष मतदान के लिए शासन प्रशासन एवं पुलिस से सुरक्षा एवं सहयोग की मांग किया था यही कारण है कि एक पखवाड़े तक इसी तरह के सारे घटनाक्रम सुर्खियों में रहे हैं। अध्यक्ष के चुनाव में अपने तरफ से दोनों दावेदार पैंतरेबाजी करते रहे बावजूद भाग्य ने जिस का साथ दिया जीत उसी को मिली ।
0 टिप्पणियाँ