श्री वार्ष्णेय मंदिर में आज की मध्य रात्रि को जन्मेंगे कन्हैया,दुल्हन की तरह सतरंगी लाइटों से सजा श्री वार्ष्णेय मन्दिर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री वार्ष्णेय मंदिर में आज की मध्य रात्रि को जन्मेंगे कन्हैया,दुल्हन की तरह सतरंगी लाइटों से सजा श्री वार्ष्णेय मन्दिर


श्री वार्ष्णेय मंदिर में आज की मध्य रात्रि को जन्मेंगे कन्हैया,दुल्हन की तरह सतरंगी लाइटों से सजा श्री वार्ष्णेय मन्दिर


प्रातः दुग्धभिषेक, सांय काल  आरती और मध्य रात्रि 12 बजे कन्हैया जी का होगा अवतरण

श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ  हर वर्ष मनाया जाता है  । इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने  इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्री वार्ष्णेय मंदिर के उन्नत शिखर पर विशालकाय भगवा अपनी छटा बिखेरेगा वहीं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में केसरिया पताकाएं फहराई जा रही हैं । 
फूल बंगले में महकते वातावरण में पालने में झूलते  आकर्षण  का केंद्र रहेगें खुद बाल रुप में लड्डू गोपाल जी । भक्तों में तो पालना झुलाने की होड़ ही लगी रहती है ।
हिमालय पर्वत पर महाकाल की झांकी , बांके बिहारी की झांकी के साथ साथ देशभक्ति की भावना के उफान को देखते हुए अमर जवान ज्योति व भारत माता की झांकी को शामिल किया गया है ।  इनके अलावा कई जीवंत झाँकियाँ भी अपनी छटा बिखेरेंगी । 
भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आगे बताया कि इस विशेष अवसर पर मथुरा वृंदावन के कारीगरों द्वारा ठाकुर जी समेत सभी विग्रहो की आकर्षक पोशाक तैयार की जा रही है ।
मंदिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का  शुभारम्भ 19 अगस्त  2022 दिन शुक्रवार  को प्रातः 9:30 बजे लडडू गोपाल जी के दुग्धभिषेक से होगा। फूल बंगला के मध्य दर्शन व सांय काल  ठाकुर जी की आरती होगी । रात्रि में 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के समय दुग्धभिषेक होगा । तदुपरांत वासुदेव जी कान्हा जी को सूप में रखकर यमुना पार कर नंदबाबा के यहाँ छोड़कर आयेगे।  इस लीला को देखने दूर दूर से भक्त श्री वार्ष्णेय मंदिर पहुचते हैं ।
मन्दिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज में रहेगी । चरण पादुका की व्यवस्था श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के गेट के सामने रहेगी । 
मन्दिर के परम भक्त बृजेश कंटक व उमेश सरकोंडा के अनुसार प्रसाशन के सहयोग के लिए व सुरक्षा की दृष्टि से 16 कैमरे लगाए गए हैं । जिनका संचालन  श्री वार्ष्णेय मन्दिर के कार्यालय से रहेगा । 
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने के लिए मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले द्वारा भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक,  यतेंद्र वाई के , बृजेश कंटक , गुलाब चन्द्र सुपारी ,  वाले , पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , उमेश सरकोंडा , अनूप गुप्ता , अतुल सी ए , अमित सर्राफ , यतीश वार्ष्णेय , देवेंद्र भोला , गिरीश वार्ष्णेय , राहुल स्क्रेप , संतोष डिब्बा , मिलिंद वार्ष्णेय , एड0 आकाशदीप वार्ष्णेय, अनुपम सज्जू ,  अन्नू बीड़ी , गौरव एल्डरोप , जीतू कान्हा , कमल गुप्ता गारमेंट्स , रिकेश वार्ष्णेय ,  कृष्ण कुमार सीटू , मन्दिर महंत प0 मनोज मिश्रा आदि को जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ