मड़वास में निकाली गई ऐतिहासिक 500 मीटर की लंबी तिरंगा यात्रा,स्कूली बच्चों ने लहराया तिरंगा
रवि शुक्ला,मझौली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा हर विद्यालय में शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अभियान चल रहा है। इसी परिपेक्ष में उप तहसील मड़वास नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार के अगुवाई में 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा मड़वास शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वास से पुलिस चौकी मड़वास तक सामूहिक तिरंगा यात्रा बड़े धूमधाम से डीजे व राष्ट्रभक्ति गीतों राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रमुख रुप से विद्यालय परिवार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वास शासकीय माध्यमिक विद्यालय मड़वास ,गुरुकुल पब्लिक स्कूल मड़वास, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल मड़वास, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मड़वास,आर. एन मेमोरियल स्कूल नदहा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वास प्राचार्य मनमोहन साकेत; संतोष तिवारी, कौशल प्रसाद शुक्ल , चंद्रदेव श्रीवास्तव, धर्मपाल सिंह गुड्डू श्रीवास्तव, रामेश्वर शुक्ला, कृष्णकांत शुक्ला , सरस्वती विद्यालय से प्रधानाचार्य हिन्छलाल शुक्ल,सुधांशु शुक्ला, शिवमूरत शुक्ला ,आर, एन मेमोरियल स्कूल नदहा से राजाराम साहू,अरविंद तिवारी, ज्ञान मंदिर विद्यालय से संतोष कुमार सुषमा जयसवाल ,गुरुकुल विद्यालय से धर्मेंद्र पांडेय, ने विद्यालयीन क्षात्रों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अलावा क्षेत्र से गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों में से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो में से रामभजन जायसवाल, सरपंच मड़वास, सुजय सिंह, सरपंच- मझिगवां,नन्हे तिवारी, संदीप यादव (उपसरपंच मड़वास) गोपाल कोरी सचिव मड़वास राजेश जयसवाल तोसी सिंह , सतेंद्र सिंह शिवपूजन सिंह अनिल गौतम, पवन सिंह, राजकुमार नामदेव आदर्श तिवारी अनुज नामदेव बल्लू जैस्वाल आदि उपस्थित रहे।
राजश्व विभाग से मुख्य रूप से आर आई राघवेंद्र सिंह, पटवारी देवेंद्र सिंह, पटवारी राजेश कोल ,पटवारी राजाराम गुप्ता, पटवारी शिवप्रताप सिंह, पटवारी राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थिति रहे।
मुख्य रूप से शांति ब्यवस्था व कार्यक्रम को शानदार बनाने में मड़वास पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस अवसर पर एस डी ओ पी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर , चौकी प्रभारी मड़वास पूनम सिंह, भुइमाड थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत , सहायक उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक ओ पी गौतम, प्रधान आरक्षक रामचंद्र दीवान, लोकेंद्र सिंह बघेल अंकित सिंह बघेल राकेश सिंह, गोविंद नारायण सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ