श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 31 को होगा श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ
संस्कार भारती उत्सव के पदाधिकारियों ने की सभी तैयारियां पूर्ण
संस्कार भारती उत्सव समिति विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ पर बहुत ही धूमधाम से मनाएगी । यह श्री गणेश पूजा महोत्सव बुधवार 31 अगस्त 2022 से प्रारंभ होकर शुक्रवार , 9 सितंबर 2022 तक चलेगा ।
संस्कार भारती उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने इस गणेश पूजा महोत्सव की विस्तृत जानकारी श्री वार्ष्णेय मंदिर कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि 31 अगस्त को पूना के कारीगरों द्वारा निर्मित 10 फुट ऊंची श्री गणेश जी की स्थापना के साथ साथ कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों एवम उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय भोला के अनुसार इस गणेश पूजा महोत्सव के लिए पूना के कारीगरों द्वारा निर्मित 10 फुट ऊंची भव्य श्री गणेश प्रतिमा मंगवाई जा रही है।
श्री गणेश पूजा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रमुख समाज सेवी अमित शेखर सर्राफ, विशेष मार्गदर्शिका श्रीमती लक्ष्मी वार्ष्णेय एवम उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू खलीफा के अनुसार इस कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं ।श्री वार्ष्णेय मंदिर को भव्य रुप से सजाया जा रहा है ।साथ ही इस गणेश पूजा के कार्यक्रम में भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति एवं अपने भारतीय संस्कृति के भी रस बरसाएंगे ।
संस्कार भारती उत्सव समिति के महामंत्री विवेक वार्ष्णेय पलक एवम कोषाध्यक्ष संजय बालाजी के अनुसार 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को शाम 6:30 बजे श्री गणेश जी की विशाल मूर्ति की स्थापना के साथ इस कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा।
साथ ही गुरुवार , 1 सितम्बर 2022 को सांय 7 बजे से दिल्ली के कलाकारों द्वारा एक शाम माता रानी के नाम कार्यक्रम रहेगा ।
उत्सव समिति के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता स्क्रैप के अनुसार
शुक्रवार, 2 सितम्बर को शाम 7:00 बजे भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी कला का परिचय देंगे । फार्म श्री वार्ष्णेय मंदिर कार्यालय से प्राप्त कर वहीं पर जमा किए जा सकते हैं ।
3 सितंबर 2022 दिन शनिवार को सांय 7 बजे खाटूश्याम जी की भजनसंध्या में हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का गुणगान होगा।
5 सितंबर 2022 दिन सोमवार को 7:30 बजे मीनाक्षी नागपाल के निर्देशन में संगीतिका संगीत एवम नृत्य कला केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।
संस्कार भारती उत्सव परिवार के गौरव पीतल व घनेंद्र वार्ष्णेय और पार्षद अलका गुप्ता के अनुसार मंगलवार, 6 सितंबर 2022 को राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का अनुपम आयोजन होगा जिसमें 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे राधा एवं कृष्ण रूप धारण कर एकल रूप से भाग ले सकते हैं ।
बुधवार 7 सितम्बर
2022 को सांय 6.30 बजे महाआरती , छप्पन भोग व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा ।
संस्कार भारती उत्सव समिति की मातृ शक्ति प्रमुख निशा वार्ष्णेय के अनुसार 8 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को सांय 7 बजे से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम मां तुझे प्रणाम मे रतन वार्ष्णेय मित्र के निर्देशन में कलाकार देशभक्ति की गंगा बहाएंगे ।
संस्कार भारती उत्सव समिति के ही राजेश सरकोंडा इंजी 0 हरेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को श्री गणेश पूजन एवं विसर्जन शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली जाएगी यह विसर्जन शोभायात्रा श्री वार्ष्णेय मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड से दुबे पड़ाव ओवर ब्रिज होते हुए प्राग मिल कॉलोनी तक पहुंचेगी ।वहां से श्री गणेश जी का विसर्जन राजघाट पर जाकर वैदिक रीति के अनुसार होगा ।
गणेश पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए संस्कार भारती उत्सव समिति के देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय , मनोज पप्पू खलीफा , अमित शेखर सराफ, विवेक गुप्ता पलक , भुवनेश वार्ष्णेय , उमेश सरकोंडा , संजय बालाजी , अजय लिथो , सुनील सीएल , गौरव वार्ष्णेय पीतल ,घनेंद्र वार्ष्णेय , इंद्र कुमार वार्ष्णेय तेल वाले , निशा वार्ष्णेय, राजेश सरकोंडा, अमन गुप्ता युवा मोर्चा , राहुल स्क्रैप, संतोष वार्ष्णेय डिब्बा वाले , घनेंद्र कुमार , अश्वनी वार्ष्णेय मेटल , चिराग गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय, पार्षद अलका गुप्ता , हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , देवेन्द्र कुमार , नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , मुदित वार्ष्णेय , अरुण वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय , मनोज भारद्वाज , प्रीति वार्ष्णेय ,पूनम सरकोंडा , कल्पना लिथो आदि को व्यवस्था सौंपी गयी हैं
1 टिप्पणियाँ